Table of Contents
PM Kisan Yojana 13 वीं क़िस्त को ले कर के लाखों किसानों का सपना हो सकता है चूर
PM Kisan Yojana 13 वीं क़िस्त को ले कर के लाखों किसानों का सपना हो सकता है चूर: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे देश के किसान प्रधान मंत्री किसान योजना की 13 वीं किश्त का बेशब्री से इन्तजार कर रहे हैं! लेकिन बता दें की 13 विन क़िस्त का इन्तजार कर रहे, लाखों किसानों का सपना चूर हो सकता है! जिस के बारे में हम आप को इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों बता दें की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ले कर के काफी बड़ी खबर निकल कर के सामने आ रही है जिस के अनुसार देह के 1.86 करोड़ किसानों को इस योजना के भीतर लाभ से बहार कर दिया गया है! यदि आप को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है! तो आप को नीचे बताई गयी जानकारी को अवश्य पढना चाहिए!
इस योजना से सम्बंधित जो जानकारी सामने निकल कर के आ रही है! उस के हिसाब से देश के टोटल 1.86 करोड़ किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से बाहर कर दिया गया है! बता दें की इस योजना के भीतर किसानों को प्रत्येक साल 6000 रूपये दिए जाते हैं! लेकिन अब किसानों का E-KYC करवाया गया है! जिस के बाद यह पता चला है! की बहुत सारे अपात्र किसान भी इस्योजना के भीतर लाभ उठा रहे थे! अब उन का नाम इस योजना से बाहर कर दिया गया है!
यह भी पढ़ें: Ayushman Card List Big Update: 2023
PM Kisan Rejected List Beneficiaries eligible for benefits under the scheme
- इस योजना के तहत उन्ही किसानों को लाभ दिया जायेगा! जो किसान आयकरदाता नहीं है! जो किसान आयकर दाता थे उन को योग्य घोषित कर दियागया है!
- वह किसान जिन का जन्म फ़रवरी 2001 के बाद हुआ है! उन को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा!
- वह किसान जिन के पास सरकारी नौकरी या अन्य किसी यवसाय कर रहे हैं! उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा!
- जो किसान एक ही जमीन पर एक या उस से अधिक किसान लाभ ले रहे हैं! वह भी अपात्र घोषित कर दिए गए हैं!
- Central Government या State Government के मौजूदा या अवकाश प्राप्त कर्मचारी
- पूर्व मौजूदा मंत्री सांसद विधायक नियर पंचायत प्रमुख
PM Kisan Rejected List 2023 Fake farmers are being identified on this basis
- Data को UIDAI के सर्वर पर भेज कर की जा रही पहचान!
- जमीन के रिकॉर्ड का आधार से मिलान किया जा रहा है!
- बैंक अकाउंट प्रमाणित होने के बाद NPCI से आधार लिंक भुगतान किया जायेगा!
- लाभार्थी के बैंक खाते का प्रमाणीकरण किसान का डाटा और बैंक अकाउंट दोनों
- Identification is being done by sending data to UIDAI’s server!
- Land records are being matched with Aadhaar!
- Aadhaar link payment will be done from NPCI after the bank account is verified.
- Authentication of beneficiary’s bank account Both farmer’s data and bank account
Through these four institutions the commission is identifying the farmer
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्टेड लिस्ट देश की चार ऐसी संस्थाएं जो फर्जी किसानों की पहचान करने में सरकार की मदद करती है! किसानों का Data State Government देती हैं! PM Kisan Portal पर List Update होती है! बता दें की यह Data Public Finencial Manejment System Aadhar Number पुष्टि के लिए यूनिक ID Identification Authority Of India को भेजा जा रहा है! Data आयकर विभाग भी जाता है!ताकि उस के दायरे में आने वाले किसानों का पता चले बैंक अकाउंट का आधार से जुडाव की करने के लिए डाटा National Payment का कार्प्रो को भेजा जाता था!