PM Kisan Samman Nidhi Yojna New Installment Release, 2000 रूपये की नयी किश्त जारी

0
1696
PM Kisan New Installment

PM Kisan Samman Nidhi Yojna New Installment Release, 2000 रूपये की नयी किश्त जारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojna New Installment Release, 2000 रूपये की नयी किश्त जारी: Pm किसान सम्मान निधि योजना 2000 रूपये के भीतर प्रत्येक पर 6000 रूपये तक की किश्त किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए दी जाती है! इस योजना को किसानों के हित के लिए शुरू किया गया है! ताकि किसानो को खेत में काम आने वाले खाद बीज में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो और वह आसानी से इन  सभी की पूर्ति कर सकें!

प्यारे दोस्तों आपको बता दें इस योजना के भीतर प्रति वर्ष 6000 रूपये दिए जाते हैं! जिस के भीतर 2000 रूपये की किश्त दी जाती है! इस योजना के भीतर दी जाने वाली नयी किश्त 31 May को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जारी कर दी गयी है!  यदि आप चेक करना चाहते हैं! तो आज मै आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ!

यह भी पढ़ें: PM Kisan 11th installment date 2022 जल्दी चेक करे

How To Check Payment

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की PM Kisaan Samman Nidhi Yojna के भीतर हर साल 3 बार 2000 रूपये की क़िस्त जारी की जाती है! इस योजना के भीतर आने वाली नयी क़िस्त 31 मई को जारी कर दी गयी है! यदि आप payment चेक करना चाहते हैं! तो आप नीचे बताये गए तरीके को अपना कर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जानकारी को चेक कर पाएंगे की आपकी अगली क़िस्त आई है या नहीं!

PM Kisan

  • यहाँ पर आपको आधार कार्ड और Account Number दो विकल्प होंगे!
  • इन दोनों विकल्पों में से किसी एक को आपको सेलेक्ट करना होगा!
  • इसके बाद आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • अगर आपने आधार कार्ड को सेलेक्ट किया है तो आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर सेलेक्ट किया है तो अकाउंट नंबर
  • इसके बाद आपको Get Data के विकल्प को Click करना होगा!
  • अब आपके सामने डिटेल्स खुल कर के आ जाएँगी!
  • जिस के भीतर आप देख पाएंगे आपकी किस्तायी है!
  • क़िस्त आने की डेट और अकाउंट से ट्रान्सफर होने की डेट दोनों को आप देख पाएंगे!