Pm Kisan beneficiary Status: 2023

0
10759
Pm Kisan beneficiary Status

जल्द ही देखें लाभार्थी सूची 

Pm Kisan beneficiary Status: जिन किसानो कि अभी e kyc नहीं हुयी है! उनके लिए अभी भी मौका है! वे pm किसान योजना में 13 वी किस्त के लिए अभी आप अपना e kyc करवा सकते है! प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि 13 वी क़िस्त इसी माह आने वाली है! और साथ ही कुछ लोगो के इसमें से नाम भी हटाये गए है! इस लिए हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत इसकी पूरी जानकारी देंगे इस लिए आप इसको और जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे!

जल्द ही करें pm किसान ई-केवाईसी

किसानो के पास ई-केवाईसी करने का अभी समय है! ओ करवा सकते है! जिससे उनको भी 13वी किस्त का लाभ मिल सके अगर आप यह प्रक्रिया नहीं करेगे तो आगे आपकी आने वाली किस्ते रुक जाएगी नहीं आ पायेगी! जैसा कि आपको पता होगा! हमारे भारत देश में कई प्रकार के किसानो को लाभ मिल रहे है! और सरकार भी इसके साथ ही नयी नयी  योजनाओ को शुरू कर रही है! इस लिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह कि देश के सभी गरीबो को इसका लाभ मिल सके और अपनी जरुरत मंद आवश्यक कार्य को पूरा कर सके!

यह भी पढ़े :UP BC Sakhi Bharti Online Form: 2023

Pm Kisan beneficiary Status:इस योजना के तहत हर चार महीने में दो हजार रुपये सरकार देती है! मतलब इसके एक वर्ष में 6 हजार ब्रुपये किसानो के खातो में भेजे जाते है इसके साथ ही साथ आपको और भी जानकारी देते चल रहे है! कि अब तक किसानो को 12 किस्तों का पैसा भेजा जा चूका है! और अब 13वी किस्त बाकी है जो अभी इसी सप्ताह आने वाली है!

PM किसान 13वी Installment जल्द ही आने वाली है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 31 मई 2022 को किसानो कि 11वी किस्त का पैसा आ गया था! और 12वीं किस्त का पैसा 17 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया था! अब इस पोस्ट में हम जानकारी दे रहे हैं! कि ऐसी 13वीं किस्त का पैसा कब जारी किया जाएगा! इस लिए आपको हर बार कि तरह सभी लाभार्थियों को 2 हजार रुपये सीधे उसके बैंक खाते में भेज दिए गए है!

PM किसान 13वी Installment जल्द ही आने वाली है

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत होने वाली 13वी क़िस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक website https://pmkisan.gov.in/beneficiarystatus.aspx  पर जाना होगा!
  • यहाँ पर आने के बाद आपको इसकी former corner के आप्शन पर click करना होगा!
  • इसके बाद आपको जहाँ पर बेनिफिसिरी स्टेटस चेक https://pmkisan.gov.in/ करने का link मिलेगा उस पर click करना होगा!
  • अब यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज open होकर आयेगा!
  • अब इसमें आपको अपने Registration नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपके पास सुब्मिते करने के बाद otp आयेगा उसे fill करना होगा!
  • अब आपको आगे आप्शन पर click करना होगा!
  • अब यहाँ आपका बेनिफिसिरी स्टेटस open हो जायेगा!
  • इस तरह आप अपना 13 वी किस्त का पैसा भी या स्टेटस भी चेक कर सकते है!

इस तरह आप अपना इसका स्टेटस चेक कर सकते है! और हमें उम्मीद है! कि हमारे द्वारा बतायी जानकारी से आपको समझ आ गया होगा और और आप अपना डाटा पूरा चेक कर सकते है! अगर आप अपने तरीके से नहीं चेक कर पा रहे है! तो नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र जाकर अपनी क़िस्त चेक करवा सकते है! और इसका पूरा process भी देख सकते है!