PM Health ID Card Yojana: 2023 New Update आ गए है सभी के कार्ड जल्द ही देखें लिस्ट

0
1621
PM Health ID Card Yojana: 2023 New Update आ गए है सभी के कार्ड जल्द ही देखें लिस्ट

प्रधानमंत्री हेल्थ आईडी कार्ड योजना 2023 Pradhan Mantri Health ID Card Yojana

PM Health ID Card Yojana: हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिको के लिए कई प्रकार कि सुविधाये प्रदान कि है! और योजनाये भी आरंभ कि है! जिसका देश के सभी नागरिक लाभ उठाते है! मोदी जी ने वर्तमान समय कि स्थिति को देख कर एक और नयी योजना चलायी है! जिसके बारें में हम अपने इस आर्टिकल में बताएँगे! जिसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

क्या है हेल्थ ID कार्ड 

इस योजना को देखते हुये मोदी जी ने हेल्थ id कार्ड योजना का आरम्भ किया है! इस योजना के माध्यम से हर व्यक्ति का हेल्थ id कार्ड बनेगा इसकी सभी जानकारियां! हम आपको बताएगे! इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए! और क्या दस्तावेज होने चाहिए यह सब हम आगे अभी बताएगे! इसके लिए आप यहाँ से आप आवेदन करने की प्रक्रिया से आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: खुशखबरी सभी LPG GAS सिलेंडर वालों को मिलेगी गैस सब्सिडी

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी मरीजो का डाटा save करके रखना है! इस हेल्थ id कार्ड को जब आप अपने साथ लेकर जायेंगे! तो पेशेंट को फिजिकल रिपोर्ट्स ले जाने कि कोई जरुरत नहीं होगी! डिजिटल के माध्यम से इसे save करके रख लिया जाता है! इस प्रक्रिया को गोपनीय रखा जाता है!

सबसे पहले इसे इसे होसिपिटल व क्लिनिक में उपलब्ध करवाया जायेगा! यह योजना अभी कुछ ही राज्यों में लागू हो पाई है! लेकिन इस योजना को जल्द से जल्द पुरे देश में लागू कर दिया जायेगा! यह हेल्थ कार्ड आधार कार्ड के जैसा ही दिखेगा! इसके माध्यम से आप अपना पूरा इलाज करवा सकते है! निः शुल्क में और पेसेंट का मेडिकल रिपोर्ट्स इस आईडी कार्ड में स्टोर रहेगा !

PM Health ID Card Yojana: 2023 New Update आ गए है सभी के कार्ड जल्द ही देखें लिस्ट

पीएम हेल्थ ID कार्ड के क्या है लाभ 

इस योजना से आपको बहुत सारे लाभ मिलेगे! जैसे कि फ्री में इलाज और दवाइया तो आइये हम आपको नीचे इसकी प्रक्रिया step by step बताते है!

  •  इस योजना के तहत लोगो को एक आईडी कार्ड दिया जायेगा! जिसमे मेडिकल के सभी रिपोर्ट्स save रखे जायेंगे और उसमे सब जानकारियां उपलब्ध है!
  • इस कार्ड के होने से आप कही भी अपना इलाज करवा सकते है! और आपको अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स ले जाने कि कोई आवस्यकता नहीं होगी!
  • इस योजना के माध्यम से अच्छे दवाइयों व स्वास्थ कि व्यवस्था में सुधार लेन के लिया यह किया जा रहा है! और चिकित्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी सुधार भी आयेगा!
  • भारत सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोंड का बजट बनाया है! इसका लाभ वही लोग ही ले सकते है! जिनके पास पैसे नहीं है कमजोर और गरीब है!
  • जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और बीमारी के चलते कोई कार्य नहीं कर सकते है!

ऐसे लोग इसका लाभ ले सकते है और इतने सभी लाभ मिलेगे!

पीएम हेल्थ कार्ड योजना कि Eligibility क्या होनी चाहिए 

अगर आप इस योजना में apply करना चाहते है! तो इसके लिए हम आपको आवश्यक जानकारी देंगे! इसको बनवाने के लिए भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए! सरकार ने नागरिको को और भी आप्शन दिए है! इसे बनवाने के लिए जो इस कार्ड को बनवाने कि सोच रहे है! वही लोग बनवा सकते है! इस कार्ड को मेडिकल और हेल्थ इंसोरेंस कंपनी में भी लाया जायेगा!

इसमें आवेदन करने के लिए Important Document 

आपको यह कार्ड बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो कि जरुरत होगी! जो कि हम आपको अभी नीचे बताएगे!

  • आवेदक का आधार कार्ड!
  • आवेदक कि पासपोर्ट साइज फोटो!
  • राशन कार्ड!
  • निवास प्रमाण पत्र!
  • बैंक account नंबर!
  • और भी अन्य document लगेंगे!

पीएम हेल्थ ID कार्ड को बनाने का online process क्या है 

  • अगर आपको इसमें आवेदन करना है! तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा! जिसका link हम आपको अभी इसके नीचे देंगे!
  • ऑफिसियल website https://nha.gov.in/  यह है!
  • अब आपको ऊपर दिए हुये link पर click करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने NDHM का आप्शन आयेगा जिस पर आपको click करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज open होकर आ जायेगा!
  • अब आपको Create Health ID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! जिससे फिर से आपके सामने नया पेज ओपन होगा!
  • अब यहाँ पर आपको एक और नया आप्शन दिखाई देगा! जो इस तरह से लिखा होगा! Create Your Health ID Now 
  • इसके बाद आपके सामने दो और नये आप्शन आएंगे! एक आधार कार्ड का होगा और एक मोबाइल नंबर का होगा! जिसमे आपको दोनों में दोनों कि पूरी जानकारी fill करनी होगी!
  • अब आप यहाँ पर आपके सामने इसका form आयेगा जिसे भरना होगा!
  • अब आपको इसकी सभी जानकारियां जो भी पूछी गयी है! उन्हें fill करने के बाद submit कर देंगे! जिसके बाद आपका form सफलतापूर्वक भर जायेगा!

इस तरह आप अपना इसमें आवेदन कर सकते है! तो दोस्तों हमें आशा कि आपको हमारे द्वारा बताये गए आसान तरीके से सब कुछ समझ आ गया होगा! अगर यह आवेदन आप नहीं कर पा रहे है! तो अपने किसी नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर इसे आवेदन करा सकते है!