PM Awas Yojana Registration Online कैसे करें : जल्द ही आप सभी लोग यहाँ से देखें

0
3363
PM Awas Yojana Registration Online कैसे करें : जल्द ही आप सभी लोग यहाँ से देखें

पीएम आवास योजना में करें आवेदन यहाँ से जाने पूरी जानकारी 

PM Awas Yojana Registration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो के लिए आर्थिक स्थाई सहायता प्रदान करने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है! इस लिए अब भारत के प्रधान मंत्री आवास योजना को लागू कर दिया गया है! इस आज हम इस आर्टिकल में आपको इसके बारें में पूरी जानकरी देंगे! जिससे कि आप भी सब लोग अपना form ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! और हम आपको इसे अभी आगे बताएगे! कि कौन से दस्तावेज लगेंगे!

पीएम आवास योजना 2023 : सरकार ने इस योजना के अंतर्गत पक्के मकान बनवाने के लिए सभी को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कि जाएगी! इसमें आपको online आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा! तो अगर आप सभी लोग इसमें online आवेदन करना चाहते है! तो इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप सभी इसे अंत तक पढना होगा!

दोस्तों आपको बता दें! कि आपको आवेदन करने के लिए इसका online माध्यम ही अपनाना पड़ेगा! इस योजना में आपको पंजीकरण करवाना होगा! जो कि अब बेहद आसान हो गया है! अब आपको इस आवेदन form में मांगी गयी सभी जानकारी सही से भरकर apply करना होगा!

यह भी पढ़ें : Ration Card Latest Update राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023

तो दोस्तों सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत 60 हजार पक्के घर का निर्माण किया गया है! इस योजना के अंतर्गत 56368 नये मकान बनाये जायेगे! इस योजना के तहत सरकार पक्के मकान बनवाने के लिए कहाँ है! जो कि सभी गरीब लोग इसका लाभ ले सकेगे! जिनके पास कच्चे मकान है! या कुछ ऐसे लोग है जिनके पास कच्चे मकान भी नहीं है! इस लिए उन गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कि जाएगी!

PM Awaas योजना में apply करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए 

तो अब हम आपको बताएगे कि इसमें आवेदन करने के लिए आपके पास इसकी क्या योग्यता होनी चाहिए! और क्या नहीं और कैसे करेगे आवेदन तो इसके लिए हम आपको  इसकी पूरी जानकारी निचे देंगे!

  • आवेदन करने के लिए आवेदन करता के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए!
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए!
  • जिन परिवारों के घरों में एक या दो कमरे है! जिनमे कच्चे ही कमरे बने है और उसकी छत भी कच्ची है! तो उन सभी को भी इसका लाभ मिलेगा!
  • वे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई भी व्यक्ति साक्षर व्यस्त न होना चाहिए!
  • वे परिवार जिसमे 16 से 59 वर्ष के बीच वाला पुरुष किसी भी कार्य में या कोई जॉब न कर रहा हो!
  • जो दिव्यांग है सदस्य और भूमि विहीन है उनको भी इसका लाभ मिलेगा!
  • वे परिवार जो कि को नैमित्तिक श्रम से आय प्राप्त होती है! और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य और अल्पसंख्यक है उन सभी को भी इसका लाभ मिलेगा!

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण Document 

अब हम आपको बताएगे कि इसमें दस्तावेज कौन कौन से लगेंगे! जिससे कि आप सभी इसमें आसानी से आवेदन कर सकेगे और आपको भी इसका लाभ मिल सकेगा!

  • आवेदक का आधार कार्ड!
  • आवेदक का पहचान पत्र!
  • आवेदक का बैंक खाता !
  • बैंक खाते से आधार link होना चाहिए!
  • मोबाइल नंबर जो आवेदक का present time में चल रहा हो!
  • आवेदक कि पासपोर्ट साईज फोटो!
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र!

इस प्रकार आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए जिससे कि आप अपना कार्य जल्दी से पूरा करवा सके! और आपको अपना फ्रॉम आवेदन करने में कोई भी समस्या नहीं होगी!

PM Awas Yojana Registration Online कैसे करें : जल्द ही आप सभी लोग यहाँ से देखें

आवेदक अपना form आवेदन कैसे करें Applicant how to apply his form

तो अब हम आपको बताएगे! कि कैसे आप सभी लोग इसमें आवेदन करेगे! तो इसके लिए आपको step by step पूरी जानकारी देखनी होगी तभी आप इसमें जान सकेगे!

  • इस फ्रॉम को भरने के लिए इसमें सभी आवेदकों को सबसे पहले अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को जैसे मुखियां वार्ड पार्षद में जाना होगा!
  • अब इसके बाद आपको उन्हें प्रधान मन्त्री आवास योजना का फ्रॉम देंगे जिसको आपको fill करना होगा!
  • अब आपको इस अप्लिकेशन फ्रॉम को ध्यान पूर्वक भरना होगा!
  • अब आपको इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज स्वा प्रमाणित करके दस्तावेज के साथ अटैच करना होगा!
  • अब इस form को वार्ड सदस्य मुखियां के पास जमा करना होगा अत: इस प्रकार आप इसका आवेदन कर सकते है! जिससे कि आपको भी इसका लाभ मिल सकेगा!

तो हमने आपको इसके बारें में पूरी जानकारी दे दिए है! जिससे कि आपको पता चल गया हो कि इसका पूरा process किस प्रकार है! और कैसे जमा करना है और इसमें कौन से मुख्य दस्तावेज लगेंगे और हम आशा करते है! कि मेरे द्वारा बताये गए इस आसान तरीके से आपको सभी इनफार्मेशन समझ में जरुर आ गए होंगे!