Table of Contents
PM Awas Yojana New List 2023 इन धारकों को मिलने लगा है 2.50 लाख रूपये का लाभ
PM Awas Yojana New List 2023 इन धारकों को मिलने लगा है 2.50 लाख रूपये का लाभ: दोस्तों बता दें की सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना की New लिस्ट जारी कर दी गयी है! जो भी लोग इस योजना के भीतर आवेदन किया था! उन के लिए काफी बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर के आ रही हैं! इस योजना के भीतर मिलने वाले 2.50 लाख रूपये का इन्तजार काफी टाइम से कर रहे थे!
लेकिन अब उनका इन्तजार ख़त्म होने जा रहा है! सरकार ने PM Awas Yojana New List 2023 जारी कर दी हैं! तो यदि आप भी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाह रहे हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस योजना का लाभ उन्ही को प्रदान किया जायेगा! जिन्होंने इस योजना के भीतर अपना आवेदन कर रखा है! सरकार के द्वारा जारी की गयी PM Awas Yojana New List 2023 में अगर आप का नाम है! तो बहुत ही जल्द सरकार के द्वारा आप के अकाउंट में 2.50 लाख रूपये ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे!
How many rupees will be benefited from PM Awas Yojana?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए उन के हित में तमाम प्रकार की योजनायें चलाई जाती हैं! in योजनाओं को जारी करने का मुख्य उद्देश्य देश की गरीबी को जड़ से से मिटाना है! इस योजना के भीतर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवार जिन के पास रहने के लिए आवास नहीं है! उन लोगों की मदद करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है! इस योजना के भीतर गरीब जनता को पक्का मकान बनवाने के लिए 2.50 लाख रूपये उपलब्ध करवाती है!
PM Awas Yojana List Village wise 2023
केंद्र सरकार ने बेरोजगार बेघर लोगो को आवास देने के लिए इस योजना को चलाया था! प्रधान मंत्री आवास योजना की नयी लिस्ट जारी कर दी है यह लिस्ट गाँवो की कि है जिनके पास अभी भी कोई घर नहीं है! उन ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा ग्रामीण क्षेत्र का मतलब जिनका घर गांव में है उनका नाम आया हुआ है! जिनके पास अभी घर नहीं बना हुआ है! उन सभी को आवास मिलेगा इस योजना के तहत इस योजना का नाम है! प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जिन लोगों का इस लिस्ट में नाम आया हुआ है! उनका आवास का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में आएगा! यहां सभी लोग अपना नाम चेक करें जिन लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया था वह लोग अपने! रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ चेक कर सकते हैं!
दोस्तों आपको हम इसकी पूरी जानकारी आगे तक बताएगे! की कैसे आप अपनी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है! और लिस्ट कैसे चेक करेगे! इस लिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल को पढने के लिए देखते रहे! जिससे आपको इससे संबंधित सभी जानकारिय मिल जाएगी!
How to get the benefit of PM Awas Yojana 2023?
जैसा की आप सभी को बता दें की इस योजना का लाभ उन को ही उपलब्ध करवाया जायेगा! जिन लोगों ने इस योजना के भीतर पहले से ही आवेदन कर रखा है! अगर आप ने इस योजना के भीतर आवेदन नहीं किया है! तो आप को इस योजना के भीतर मिलने वाला 2.50 लाख रुपयों का लाभ नहीं दिया जायेगा! बता दें की गवर्नमेंट ने PM Awas Yojana New List 2023 को जारी कर दिया गया है! अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में से एक हैं! तो आप इस लिस्ट में जा कर के अपना नाम चेक कर सकते हैं! और इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं! इस योजना के भीतर दी जाने वाली आर्थिक मदद सीधे आप के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाती है!
अधिक जानकारी के लिए आप को इस की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा! इस तरह आपका अगर लिस्ट में नाम होगा तो आपको कही भी जाना नहीं किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने कि कोई आवस्यकता नहीं है!और न किसी सरकारी अफसर से पूछने कि जरूरत आपको सरकार सीधे आपके बैंक खाते में पैसे भेजेगी जिससे आपका पैसा आ भी जायेगा! और सुरक्षित भी रहेगा पूरा पैसा 01 लाख 20 हजार नहीं आता है! या पैसा तीन किस्तों में आता है! पहली किस्त में केवल ₹40000 आएंगे बाकी बचे पैसे आएंगे पहले जब आपका पैसा आ जाए तो आपको आवाज की फोटो भेजनी पड़ेगी फिर आपके बाकी बचे पैसे आएंगे ताकि सरकार को यह भरोसा हो जाए कि आपका आवाज बनना शुरू हो गया है!
यह भी पढ़ें: Mukhymantri Govansh Mobile Chikitsa Yojana 2022
How to check payment of PM Awas Yojana
- इसके लिए आप इसकी ऑफिसियल website पर आयेगे!
- यहाँ आप click करेगे तो आपके सामने एक नया पेज open होकर आयेगा!
- अब यहाँ पर आपके सामने आवास soft का आप्शन मिलेगा!
- जिसपे click करना होगा!
- अब आप यहाँ FTO Tracking के विकल्प पर क्ल्सिक करेगे!
- अब आप के सामने यहाँ दूसरा पेज open होकर आयेगा!
- इसमें आपको FTO password अगर पता है तो दल सकते है!
- या फिर PFMS id भर कर अपना captcha code fill कर के submit कर देना होगा!
- इस तरह आप अपना नाम आवास योजना में देख सकते है!
- और सभी जानकारी भी दे है ओ भी देख सकते है!
- प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आपको अब किसी भी जानकारी को जानने के कोई समस्या नहीं होगा!
- हमें आशा है की आप हमारे इस पोर्टल से सब कुछ आसानी से समझ गए होंगे!
How to check PM Awas Yojana Beneficial List?
- पहले लाभार्थी को प्रधान मंत्री आवास योजना कि ऑफिसियल website पर जाना होगा!
- इसकी https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx website यह है!
- अब आप इस वेब पर click करेगे!
- इसके पश्चात् Official Website के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा!
- Stakeholders विकल्प पर जाने के बाद “IAY/ PMAY-G” लाभार्थी पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने इसके लिए एक नयी window open होकर आयेगी!
- यहाँ पर आप पंजीकरण संख्या के साथ ऑनलाइन PMAYG List की जांच करना चाहते हैं!
- तो पंजीकरण संख्या प्रदान करें और Submit Button पर क्लिक करें!
- अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं तो आप एडवांस सर्च पर click करके देखे सकते है!
- यहाँ पर आपके सामने जो पेज open होकर आयेगा उसमे आपको सभी इनफार्मेशन फीड करनी है!
- अब आपको pm आवास योजना के लिए submit कर देना है!
- अब आपको यहाँ सभी के नाम मिल जायेगे उसी में आप अपना नाम देख सकते है!
PM Awas Yojana important information?
दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना के भीतर आप को आर्थिक मदद दी जा रही है! इस आर्थिक राशि का इस्तेमाल आप को सिर्फ व सिर्फ मकान बनवाने के लिए ही करना होगा! यदि आप इस पैसे का इस्तेमाल किसी और काम में कर रहे हैं! तो आप को काफी समस्याओं का सामना करना पड सकता हैं! क्योंकि सरकारी ऑफिसर आप के निवास स्थान पर आ कर के सभी जानकारियों को चेक करता है! यदि आप कोई गलत काम करते हुए पकडे जाते हैं! तो आप को जेल भी हो सकती है! तो इस लिए आप इन पैसों का इस्तेमाल घर बनवाने के इए ही करे और इस योजना का लाभ उठायें! सरकार आप की हरसंभव मदद करना चाहती हैं! तो आप को भी सरकार का सपोर्ट करना होगा!