पीएम आवास योजना कि नयी लिस्ट जारी हो चुकी है आप सभी लोग लिस्ट में अपना नाम देख सकते है
PM Awas Yojana Beneficiary List : दोस्तों आपको बता दे कि सत्र 2023 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 80 लाख लोगो कि लिस्ट जारी हो चुकी है! इसमें 80 लाख लोगो को पक्के घर देने कि बात कही गयी है! तो आज हम इस आर्टिकल के अंतर्गत आवास योजना कि लिस्ट कैसे चेक करेगे यह सभी जानकारी हम आपको इसमें देंगे जिसे जानने के लिए आपको अंत तक इसे पढना होगा!
भारत में रहने वाले सभी ग्रामीण व शहरी इलाकों के लोगो को पक्के मकान देकर उनका सपना साकार करने के लिए यह योजना प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलायी गयी थी! इस योजना में अब तक 3 करोंड लाभार्थी इसका लाभ प्राप्त कर चुके है! और अभी भी लगातार इस योजना का लाभ दिया भी जा रहा है! जिससे कि गरीब परिवारों कि आर्थिक स्थिति सुधर सके और वे भी अपने जीवन को सही से जी सके इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है! कि भारत में सभी गरीब निचे दुबके लोगो के लिए मकान कि आवस्यकता कि पूर्ति करना है!
ऐसी स्थिति में जो भी उम्मीदवार अपना आवेदन करना चाहते है! वह सभी गरीब उम्मीदवार अपना online भी आवेदन करवा सकते है! इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसकी पूरी जानकारी भी जान लेना अति अवश्यक है!
यह भी पढ़ें: Ration Card में नये सदस्य का नाम यहाँ से जोड़ें घर बैठे : देखें Online इसकी पूरी प्रक्रिया
What is the eligibility of Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता क्या है) ?
इसमें इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन करने के लिए पहले अपनी पात्रताए भी जान लेनी चाहिए! इसकी ऑफिसियल website यह https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx है!
- इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग (EWS) के उम्मीदवार कि वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए वे लोग इसमें आवेदन कर सकते है!
- परिवार कि सम्प्पति में आधा अधिकार पत्नी का भी होना चाहिए!
- पीएम आवास योजना में वही लोग आवेदन कर सकते है! जिनके पास कच्चे मकान भी सही के नहीं है!
- आवेदक के परिवार में किसी भी सदस्य के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए!
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
- आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
- आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र होना चाहिए!
- इसमें आपके पास आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड आदि के सभी प्रूफ होने चाहिए आपके पास!
- आवेदक के घर में कोई भी सरकारी नौकरी न करता हो अगर सरकारी नौकरी कर रहा है! तो उसके परिवार में किसी को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा!
- आवेदनकर्ता किसी प्रकार का किसी में भी होम लोन अन्य कोई भी लोन न ले रखा हो!
प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट किस प्रकार से चेक करें (How to check Pradhan Mantri Awas Yojana list)
जो भी उम्मीदवार प्रधानमंत्री आवास योजना कि लिस्ट देखना चाहते है! वे सभी आधार कार्ड के माध्यम से अपना लिस्ट में नाम चेक कर सकते है!
- इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को कि इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा! जिसका link हमने आपको ऊपर दे दिया है!
- इसकी ऑफिसियल website पर जाने के बाद उम्मीदवार को कोने में स्थित बटन को click करना होगा!
- अब आपको बटन पर click करने के बाद search benificary के आप्शन पर click करना होगा!
- अब यहाँ पर उम्मीदवार अपना आधार कार्ड नंबर डालेगा!
- अब यहाँ पर आधार नंबर fill करने के बाद उम्मीदवार “show” पर click करेगा
- अब आपको यहाँ पर लाभार्थी का नाम और उसके पिता का नाम और प्रोजेक्ट एवं पैसे मिलने कि पूरी जानकारी आपको यहाँ पर दिख जाएगी!
भारत के हर नागरिक के पास अपना पक्का मकान हो! इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीएम आवास योजना को शुरू किया गया था! इस योजना में लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे जिससे कि बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी और देश की आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी!
इस प्रकार आप सभी लोग अपनी लिस्ट देख सकते है! और हम आशा करते है कि आपको मेरे द्वारा बताये गए step by step तरीके से सब पता हो गया होगा! अगर आप सभी लोग अपने से चेक करना चाहते है तो भी इसी प्रकार चेक कर सकते है! जिस तरीके से हमने आपको बताया वैसे ही फ़ोन से भी process पूरा करना होगा अगर आप यह अपने आप से नहीं देख पर रहे है! तो किसी भी नजदीकी online center जाकर देख सकते है! और लिस्ट प्रिंटआउट भी निकाल सकते है!