PM Awas Yojana 2022 jeevika deediyon ko dee gayee aavaas yojana kee jimmedaaree
PM Awas Yojana 2022 jeevika deediyon ko dee gayee aavaas yojana kee jimmedaari: अब ग्रामीण से जुड़े कार्यों का निरिक्षण जीविका का दीदियाँ करेंगी! जिस के लिए उन्हें उन के District में training भी दी जाएगी! प्रसिक्षण कार्य की देख रेख डिस्ट्रिक्ट के Deputy Development Commissioner के द्वारा की जाएगी! जिस को ले कर के Department के सचिव जी ने सभी District Magistrates को पत्र जारी किया गया! Department के द्वारा बताया गया की राज्य की 8067 ग्रामपंचायतों में से 5792 में ग्रामीण आवास सहायक कार्यरत हैं! शेष 2275 ग्रामपंचायतों में जीविका दीदियों को इस कार्य के लिए लगाया गया है! जिस के लिए दीदियों को सेवा शुल्क के रूप में राशि भी दी जाएगी!
अभी कई ग्रामीण आवास सहायकों को एक से अधिक पंचायतों को जानकारी मिली है! अभी कई ग्रामीण आवास सहायकों को एक से ज्यदा पंचायतों की जानकारी मिली है! जिस की वजह से निरिक्षण में देरी हो रही है! इसी को देखते हुए सहायकों के रिक्त पदों पर जीविका दीदियों को लगाया जायेगा! जिस के लिए इन्हें ट्रेनिंग भी उपलब्ध करवाई जाएगी! जिस का निर्धारण ग्राम संगठन के अध्यक्ष के द्वारा किया जायेगा! फिर संगठन के माध्यम से इस की लिस्ट प्रखंड परियोजना प्रबंधक को दी जाएगी! जो इस लिस्ट को प्रखंड विकास अधिकारी को सौपेंगे!
Rs.500 will be given to the Jeevika Didis at every residence
जीविका दीदियों के द्वारा प्रति आवास को पूरा कराने पर जीविका दीदियों को 500 रूपये सेवा शुल्क के रूप में दिया जायेगा! आवास की स्वीक्रति मिलने के तीन माह में कोई घर पूर्ण होता है! तो सम्बंधित जीविका दीदी को 500 रूपये साथ ही प्रोत्साहन राशि अलग से दी जाएगी! जिस के लिए ग्राम संगठनो के माध्यम से प्रत्येक माह पूर्ण आवास की जाकरी प्रखंड विकास अधिकारी को दी जाएगी!
यह भी पढ़ें: Punjab Bank Passbook Online Check 2022
what will be the work of Jeevika Didis.
आवास योजना के लाभुकों से दस्तावेजों की प्रति, क़िस्त भुगतान के लिए लाभार्थियों से आवेदन को प्राप्त करना और और आवास सॉफ्ट पर लाभार्थियों का निबंधन करना आदि कार्यों की जानकारी दी जाएगी! जिन लाभार्थियों को क़िस्त मिल चुकी है! और घर का निर्माण नहीं करवा रहे हैं! जीविका दीदियाँ सारी चीजों का निरिक्षण कर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए जीविका दीदियों के द्वारा प्रेरित किया जायेगा! जिस के लिए दीदियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी!