Passport New Rule लागू अब स्वयं करें ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन

0
1000
Passport New Rule

Passport New Rule लागू अब स्वयं करें ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन

Passport New Rule लागू अब स्वयं करें ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन:प्यारे दोस्तों आप को बता दें की अब Passport बनवाना पहले के मुकाबले काफी सरल हो गया है! पहले Police Verification करना अनिवार्य होता था! लेकिन अब इसे ऑनलाइन पोस्ट ऑफिस Passport सेवा केंद्र से पूरा करवाया जा सकता है!

Indian Government की तरफ से पासपोर्ट बनवाने के नियमों में बदलाव किया गया है! आपको बता दें की 28 Sep 2022 सम्पूर्ण देश में नया नियम लागू किया गया है! बता दे की आज से सम्पूर्ण देश में पासपोर्ट बनवाना काफी सरल हो गया है! अभी जब आप पासपोर्ट बनवाते थे! तो सब से ज्यादा वक्त Police clearance certificate (PCC) के Approval में लगता था! जिस की वजह से पासपोर्ट बनवाने में काफी वक्त लगता था! अब हमारी Indian Government ने Police Verification में लगने वाले वक्त को कम कर दिया है! जिस से लोगों काफी फायदा होगा!

Verification can be done from the post office

Passport के नए Rule लागू होने के बाद अब Passport Police Verification को Online Apply किया जा सकेगा! अब इसे ऑनलाइन डाक घर पासपोर्ट सेवा केंद्र से पूरा किया जा सकेगा! आपको बता दें की पिछले कुछ महीने से Passport बनवाने के लिए Police clearance certificate की मांग में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है! इस स्थिति में Indian Government की तरफ से Online Post Office Passport Sewa Kendra से Passport Verification का विकल्प दिया गया है!

यह भी पढ़ें: Download New Voter ID Card With Photo

Why is Clearance Important?

प्यारे दोस्तों जब आप Passport के लिए Apply करते हैं! तो आपके Documents का Verificatio होता है! आपके बताये गए Address पर Police Visit करती है! और वहां जा कर के पुलिस आपके बारे में जाँच करती है! फिर क्रिमिनल रिपोर्ट को ले करके रिपोर्ट लगाती है!