Pashu Kisan Loan Yojana गाय भैंस होने पर मिलेगा 1.6 लाख रूपये का लोन

0
5994
Pashu Kisaan Loan Yojana

Pashu Kisan Loan Yojana गाय भैंस होने पर मिलेगा 1.6 लाख रूपये का लोन

Pashu Kisan Loan Yojana गाय भैंस होने पर मिलेगा 1.6 लाख रूपये का लोन: प्यारे दोस्तों यदि आप एक किसान हैं! और आप पशुपालन का भी काम करते है! तो आप के लिए Good News सामने निकल कर के आ रही है! आपको बता दे की अब आप भी Pashu Kisan Credit Card Scheme के भीतर 1.6 लाख रूपये का लोन ले सकते हैं! और आप पशु पालन का व्यवसाय कर सकते हैं! अगर आप के पास खुद की जमीन हैं! और आप पशु पालन आदि का स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं! तो यह आपके लिए काफी अच्छा अवसर है! और यदि आप पशुपालन का काम कर रहे हैं! और आपका किसी कारणवश नुक्सान हुआ है! बीमारी की वजह से या किसी अन्य वजह से तो भी सरकार उस की मदद करती है!

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है! हमारे देश के 70% लोग गांवों में रह कर के खेती कर रहे हैं! और वह पूरी तरह से क्रषि पर ही निर्भर हैं! और हमारे किसान भाई काफी ज्यादा मेहनत भी करते हैं! हमारे देश का किसान देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है! फिर भी हमारे किसानों को काफी नुक्सान उठाना पड़ता है! किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती! और हमारा किसान हमेशा कर्ज में डूबा रहता है! उन्हें आर्थिक सहायता न मिलने की वजह से उन्हें खेती में और भी नुकसान उठाना पड़ता है! इस लिए भारत का किसान हमेशा मुश्किलों से घिरा रहता है! इस लिए हमारी Indian Government ने किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए इस योजना को शुरू किया है!

What is Kisan Credit Card Yojana 

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की इस योजना की शुरुआत हमारी Indian Government के द्वारा किसानों को खेती करने के लिए और और अल्पकालिक ऋण की जरूरत को पूरा करने के लिए किया गया था!इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) की मदद से किसानों को काफी फायदा मिल रहा है! पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के परिणामस्वरूप नाबार्ड द्वारा और गुप्ता समिति के आधार पर मेजर बैंकों को उनके परामर्श के आधार पर इस योजना को तैयार किया गया है! और आपको बता दूँ की इस योजना को कमजोर वर्ग के किसानों को अल्पकालिक लोन उपलब्ध करवाती है! इस योजना के भीतर गरीब किसानो को लोन उपलब्ध करवाया जाता है!

Terms and Conditions of Pashu Kisan Credit Card Scheme 

प्यारे दोस्तों यदि आप इस योजना के भीतर सरकार से 1.6 लाख रूपये की सहायता राशि लोन के रूप में की है! तो इसके लिए आपको पशुपालन कार्य करना होगा! और आपको यह व्यवसाय दिखाना भी पड़ेगा! और यदि आप यह पैसा कहीं और लगाते हैं! तो यह मान्य नहीं होगा!

यह भी पढ़ें:CAPF eAwas Portal Registration 2022

Terms and Conditions of Pashu Kisan Credit Card Scheme 

यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं! तो आपको नीचे दिए हुए फायदे दिए जायेंगे!

  • यदि आपको गाय पालने का काम करना है! तो आपको 40 हजार प्रति गाय के हिसाब से लाभ दिया जायेगा!
  • और अगर आपको भैस पालनी है! तो आपको 60 हजार रूपये प्रति भैस के हिसाब से दिया जायेगा!
  • यदि बकरी पालने का काम करते हैं तो 4 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी!

Objectives of implementing Pashu Kisan Credit Card Scheme

  • कमजोर वर्ग के किसानों को पशु पालन में आर्थिक सहायता दी जाएगी!
  • यदि आपके पशुओं को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी हो जाती है! तो उसमें भी सरकार आपकी मदद करेगी!
  • इस योजना के भीतर आप बहुत ही आसानी से लोन ले पायेंगे!
  • खेती से सम्बंधित सभी परिस्थितियां जैसे मत्स्य पालन, बागवानी, डेयरी पालन! आदि के लिए आपको ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा!

What is the eligibility to take Pashu Kisan Credit Card?

  • All Farmers – Individual / Joint Farmer Proprietor
  • Tenant farmers, oral cum and share croppers etc.
  • SHGs or Joint Liability Groups including tenant farmers.

Documents required to take advantage of Pashu Kisan Credit Card Scheme

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पहचान प्रमाण
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदन फॉर्म सही-सही और पूरा भरा होना चाहिए!
  • pan card
  • Aadhar card
  • Passport
  • voter id card
  • identity proof
  • driving license
  • The application form must be filled out correctly and completely.

How To Apply for Pashu Kisan Credit Card Scheme 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने किसी नजदीकी सहकारी बैंक में कांटेक्ट करना होगा!
  • वहां पर जा कर के आपको सभी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के बारे में जानकारी को Collect करना होगा!
  • वहां से आपको किसान क्रेडिट कार्ड KCC के लिए आवेदन फॉर्म मिल जायेगा!
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद आपको सभी Documents को अटैच करना होगा!
  • जब आप फॉर्म को बैंक में जमा कर देंगे! अब बैंक आपके आवेदन फॉर्म की जाँच करेगी!
  • सभी जानकारियां सही पायी जाने के बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड issue कर दिया जायेगा!