Table of Contents
पंचायत मतदान सूची 2022: राज्यवार लिंक, नई पंचायत मतदाता सूची!
panchayat voter list नगर पालिका सूची में देश के ग्रामीण इलाकों Rural areas के के मतदाताओं voters का नाम होता हैं! यह मतदाता सूची government के माध्यम से समय -समय पर Update की जाती हैं! जिससे कि हर नागरिक मतदान कर सके! वे सारे नागरिक Citizen जिन लोगों का नाम पंचायत voter सूची में होता हैं! वे सभी नागरिक Panchayat चुनाव में मतदान/वोट डालने के पात्र होते हैं! दोस्तों सभी state government के माध्यम से पंचायत मतदाता सूची जारी कर दी गई हैं! अगर आप अपना नाम इस नगर पालिका सूची में देखना चाहते हैं! तो आप Official website के द्वारा देख सकते हैं!
Panchayat Voter List में नाम देखने का process हमने अपने इस लेख Article के जरिये से आपके साथ शेयर/ साझा की हैं! और इस के अतिरिक्त इस Article के द्वारा आपको state wise direct link भी उपलब्ध Available करवाई गई हैं! जिसके द्वारा आप अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें :- CSC National Culture Survey (NCS) Project
पंचायत मतदाता सूची 2022
नगर पालिका सूची! ग्रामीण इलाकों Rural areas के मतदाताओं की list होती हैं! जिन नागरिकों का नाम ग्राम पंचायत मतदाता सूची में होता हैं! वे सभी लोग पंचायती चुनाव में वोट डाल सकते हैं! अगर आप ग्राम क्षेत्र के रहने वाले हैं! और आपकी उम्र 18 साल से अधिक हैं! तो आप voter ID card बनवा सकते हैं! और पंचायती इलेक्शन यानी नगर पालिका इलेक्शन में मतदान कर सकते हैं!
अगर आपने Voter ID Card बनवाने के लिए Apply किया हैं! तो आप अपना नाम अपने राज्य की मतदाता सूची की Official website पर जा करके चेक कर सकते हैं! अगर आप का नाम पंचायत मतदाता सूची में होगा! तो आप नगर पालिका चुनाव में वोट डाल पायेंगे! अर्थात आपका नाम इस सूची में नही हैं! तो आप इस चुनाव मतदान नहीं कर पायेंगे! और आपको मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए आप घर बैठे अधिकारिक website द्वारा पंचायत voter list में अपना नाम देख सकते हैं!
पंचायत मतदाता सूची का उद्देश्य 2022
Election commission चुनाव आयोग के माध्यम से देश के हर राज्य की नई नगरपलिका मतदाता सूची देखने के लिए official website जारी की गई हैं! इस website द्वारा अब गावों के लोग घर बैठे अपना नाम नगर पालिका मतदाता list में देख सकते हैं! जिससे आप लोगों को किसी भी government Office के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पडेगीं! जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी! तथा System में transparency पारदर्शिता आएगी!
पंचायत मतदाता सूची 2022 के लाभ तथा विशेषताएं
- नगर पालिका मतदाता सूची ग्रामीण क्षेत्र के voters की list होती हैं!
- पंचायत मतदाता सूची 2022 में उन सारे नागिरिकों का नाम होता हैं! जो चुनाव में वोट डाल सकते हैं!
- देश की हर state की अधिकारिक website Election आयोग के माध्यम से नगर पालिका मतदाता सूची देखने के लिए जारी की गई हैं!
- इस website के द्वारा अब समय व पैसे की बचत होगी!
- Voters को किसी भी government office के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी!
- प्रणाली में transparency आएगी!
- अब लोग घर बैठे official website पर जा करके इन्टरनेट के द्वारा अपना नाम पंचायत मतदाता सूची में देख सकते है!
Important Documents (Eligibility) for New Panchayat Voter List
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना आवश्यक हैं!
- नागरिक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए!
- Aadhar Card /आधार कार्ड
- Ration card/ राशन कार्ड
- Address proof / निवास प्रमाण पत्र
- mobile number / मोबाइल नंबर
- E mail ID / ईमेल आईडी
- passport size photograph / पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
पंचायत मतदाता सूची की जाँच करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने state की नई नगर पालिका सूची की official website पर जाना होगा!
- और आपके सामने Home page खुलकर आएगा!
- अब होम page पर आपको चेक पंचायत मतदाता सूची के Link पर Click करना होगा!
- और आपके सामने एक new page खुल कर आयेगा! जिसमे आपको अपने जिले का नाम दर्ज करना होगा!
- और इसके पश्चात आपको अपने block ब्लाक का नाम दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आपको अपने गावं का नाम चयन करना होगा!
- आपके गावं की नगर पालिका मतदाता सूची आपकी computer screen पर होगी!
Procedure to Download Electoral Roll PDF (Through National Voter Service Portal)
- सबसे पहले आप लोगों को National Voter Service Portal की Official website पर जाना होगा!
- अब आपके सामने Home page खुल कर आएगा!
- Home page पर आपको Download Electoral Roll PD के Option पर Click करना होगा!
- और इसके बाद आपको अपनर state का selection करना होगा!
- फिर आपके सामने एक new पेज खुलकर आयेगा!
- इस page पर आपको पूछी गई! सारी Information भरनी होगी! फिर आपकों download options पर क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार आप Electoral Roll PDF Download कर सकेंगे!