Pan card Status Kaise Check Kare: अब आधार नंबर से ट्रैक करे पैन कार्ड का स्टेटस अपनाये यह आसान तरीका

0
794
Pan card Status Kaise Check Kare: अब आधार नंबर से ट्रैक करे पैन कार्ड का स्टेटस अपनाये यह आसान तरीका

आधार नम्बर से ट्रैक करें पैन स्टेटस

Pan card Status Kaise Check Kare: दोस्तों आज हम पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखना है! इसकी पूरी जानकारी देने वाले है! बहुत से लोग ऐसे है! जो अपना नया पैन कार्ड बनवाए है य फिर उसमे करेक्शन करवाया है! ज्सिके बाद उनका पैन कार्ड आने में समय लग रहा है! और वे इसके लिए परेसान भी हो रहे है! हम आपको इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी देंगे! की किस प्रकार से इसका स्टेटस चेक करना है!

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है!18 वर्षीय सभी भारतीय नागरिकों के पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है! वर्तमान समय में सभी बैंक खाते पैन कार्ड से खोले जाते हैं! टैक्स जमा करने में, आईटीआर फाइल करने में परीक्षा प्रवेश के रूप में आदि सभी में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है!

आप सभी इसके माध्यम से हर व्यक्ति की वार्षिक आय का आकलन भी कर सकते है! टैक्स जैसे कामो को रोकने के लिए भारत सरकार ने पैन को आधार से लिंक करवाने का भी अभियान चलाया था! इसमें सभी को अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने को कहा गया था! और अब बिना लिंक किये हुए पैन कार्ड को निष्क्रिय माना जायेगा!

यह भी पढ़े : खुशखबरी Axis Bank New Update: ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा,FD के ब्याज दरों में किया बदलाव

NSDL Portal से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का Process 

अब आप लोग NSDL पोर्टल वेबसाइट से जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते है! लेकिन आपको एक और बात बता दू आप लोग इससे तभी अपना पैन कार्ड चेक कर सकते है ! जब आपने इसी वेबसाइट के माध्यम से बनाया होगा!

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! और दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा!
  2. अब होम पेज पर आने के बाद आपको know status of pan application के सेक्शन पर जाना होगा! अब यहाँ पर आपको क्लिक कर देना होगा !
  3. अब क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा !
  4. अब इसमें आपको Pan/Tan को सिलेक्ट करना होगा! और Acknowledgement Number पर टिक करके 15 अंकों का न्यूमेरिक कोड इंटर करना है! जिसके बाद कैप्चा कोड इंटर करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है!
  5. अब क्लिक करते ही आपके सामने इसकी नयी स्क्रीन ओपन हो जाएगी! जिसमे आपको अपना Pan card Status Kaise कार्ड का स्टेटस दिख जायेगा!
  6. इस तरह से आप सभी लोग अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है!

Pan card Status Kaise Check Kare: अब आधार नंबर से ट्रैक करे पैन कार्ड का स्टेटस अपनाये यह आसान तरीका

UTIITSL Portal से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ? 

  • सबसे पहले आपको uti Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !यहाँ पर आपको इस लिंक को क्लिक करना होगा !
  • अब आपको होम पेज पर आने के बाद ऑनलाइन सर्विस दिखेगी जिसमे आपको ट्रैक Pan card Status Kaise कार्ड का सेक्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
  • अब क्लिक करने के बाद आपको नया पेज दिखेगा जिसे ओपन करना होगा !
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर इंटर करना है! और 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड इंटर करना है!
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी जन्म तिथि इंटर करने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा !
  • अब सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट कर देना होगा !
  • अब क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म की डिटेल्स आपके सामने दिखाई देगी जिसमे आपको स्टेटस दिख जायेगा !

इस प्रकार से आप सभी लोग इसका स्टेटस भी देख सकते है! मैंने आपको इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी दे दी है! इसके माध्यम से आप लोग अपना स्टेटस देख सकते है! हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा !