Pan Card Big Update:पैन कार्ड धारक के लिए बड़ी खबर सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन 

0
328
Good News For Pan Card Holders

Pan Card Big Update:पैन कार्ड धारक के लिए बड़ी खबर सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन 

Pan Card New Rule पैन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सरकार ने जारी की बड़ी गाइडलाइन: दोस्तों बता दें की पैन कार्ड को ले कर के काफी बड़ी खबर सामने निकल कर के आ रही है! जोकि आप सभी Pan Card Holders को जानना काफी जरूरी है! गवर्नमेंट की तरफ से नए नए नियम जारी किये जाते रहते हैं!दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! पिछले कयी महीनों से लगातार पैन कार्ड और आधार कार्ड को ले कर के काफी चर्चे में है! ख़बरों के मुताबिक़ बताया जा रहा है!

जिन लोगों ने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है! उन सभी के अकाउंट को बंद करवा दिया जायेगा! साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा! पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून थी! लेकिन अब दुबारा से लिंक करने की डेट को बढ़ा दिया गया है! तो यदि आप ने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाया है! तो जल्द से जल्द करवा लीजिये! अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं! तो आप को 1000 रूपये तक का जुर्माना देना पड सकता है! इस के अलावा Bank Account Investment Mutual Fund और शेयर बाजार में लगाए पैसे पर आप को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा! आप Income Tax नहीं भर पाएंगे! जिस के लिए आप को और भी बड़ी पेनाल्टी भरनी

यह भी पढ़ें: UP O Level Free Computer Training For OBC

आप अपने आधार को पैन कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं! सम्पूर्ण जानकारी आप को नीचे दी जाने वाली है!

Add your Aadhaar PAN like this

  • सब से पहले आप को Income Tax की Official Website www.incometax.gov.in पर जाना होगा!
  •  इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • अब आप को लॉगिन करना होगा!
  • इस के बाद आप को यहां पर Quick Link Section पर आ कर के लिंक आधार को क्लिक करना है!
  • इस के बाद आप के सामने एक New Window ओपन होगी!
  • जिस के भीतर आप को अपना Pan Number, Mobile Number और Aadhar Number Enter करना होगा!
  • इस के बाद में आप को वैलिडेट My Aadhar Details के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
  • जिसे आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
  • इस के बाद में Validate के विकल्प को क्लिक कर के सबमिट कर देना होगा!