Table of Contents
आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं online ऐसे देखें इसकी पूरी जानकारी
PAN से Adhaar Link है या नहीं new update : दोस्तों अगर पैन कार्ड आधार कार्ड से link है! तो सबसे अच्छी बात है अगर आप यह जानना चाहते है! कि आपका पैन आधार से link है! तो इसकी जानकारी आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से भी देख सकते है! क्योकि आधार और पैन कार्ड हमारे और आप सभी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुके है! जिसके लिए इनको अब link करवाना अति आवश्यक हो गया है! इसकी आर्टिकल में हम आपको इसके बारें में अभी आगे विस्तार से बताएगे! जिससे कि आप आसानी से चेक भी कर सकते है! और भी कई जानकारियां है! जो आपको नहीं पता होगी वह भी मिल जाएगी!
आधार कार्ड और पैन कार्ड न्यू अपडेट
तो दोस्तों हमारे पैन कार्ड और आधार कार्ड एक important दस्तावेज बन गए है! जो हर भारतीय नागरिक पास होना अति आवश्यक है! हालाँकि सरकार ने पैन को आधार कार्ड में link करने के लिए भी घोषणा नये साल में ही कर दी थी! जिसकी last डेट 31 मार्च 2023 कर दी गयी है! अब अगर आप सभी लोग डेट के अन्दर अपना आधार से पैन link नहीं कर पा रहे है! तो इसके लिए आपको 10 हजार का जुर्माना देना होगा! वैसे अब भी आपको link करने के लिए 1000 हजार का चार्ज देना पड़ रहा है! तो अगर आप सभी यह कार्य नहीं करेगे तो हो जायेगे! Important document रद्द! जिससे आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने के साथ ही बैंक से पैसे का लेन दें भी नहीं कर पायेगे!
अगर नहीं करवाया पैन से आधार कार्ड link तो देना होगा 10 हजार का जुर्माना
वही अगर आप सभी निर्धारित तारीख के अन्दर अपना कार्य नहीं करवा पा रहे है तो इसके लिए आपको जुर्माना भुगतना पड़ेगा ऐसे में सभी भारतीय नागरिकों को 31 मार्च 2023 से पहले पैन को आधार से लिंक कर लेना चाहिए! हालांकि आप सभी लोग यह सोच रहे होंगे! कि आखिर कैसे पता किया जाए कि आपका पैन आधार से लिंक है! या नहीं तो इसको जानने के लिए हम आपको बहुत ही आसान process बताएगे! जिसको आप अपने घर बैठे ही देख सकते है!
यह भी पढ़े: Adhaar Card Limit Cross होने पर: यहाँ से कर सकते है इसमें बदलाव जल्द ही देखें इसका पूरा Process
कैसे जाने पैन आधार कार्ड से link है या नहीं
हम आपको आगे बताएगे कि किस प्रकार देखा जायेगा website से कि आधार link है! कि नहीं और link करना है! तो क्या होगा इसका process तो इसके लिए आप सभी ध्यान पूर्वक हमारे इस आर्टिकल को पढ़ते रहे ताकि चेक करने में कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए!
- पैन कार्ड को आधार से link करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
- इस website का link हमने आपको ऊपर दे दिया है!
- इसके बाद आपको ‘लिंक आधार स्टेट्स’ पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज open होकर आयेगा!
- अब आपको इसमें view link adhaar स्टेटस के आप्शन पर click करना होगा!
- इसके बाद आपके फ़ोन मे आधार से जो link नंबर है उस पर मैसेज आयेगा!
- पिछले चरण में उल्लिखित मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओ.टी.पी. दर्ज करें
- इस प्रकार से आपको पता चल जायेगा कि आधार और पैन से link है या नहीं!
- अब आपको अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करना होगा!
- जिसके बाद succesfull का आप्शन आयेगा जिससे आप जान सकते है लिंक है!
- आधार लिंक करने का अनुरोध सफलतापूर्वक जमा कर दिया गया है! अब आप आधार-पैन लिंक स्थिति की जाँच कर सकते हैं
- अगर आप सभी 31 मार्च के पहले अपना पैन link करवा रहे है! तो इसके लिए भी आपको 1000 रुपये देंगे होंगे!
आधार को link करने के बाद कैसे जाने link हुआ कि नहीं
अब आपको इसमें यह ध्यान रखना होगा कि link करने के समय अपने अपना पैन और आधार नंबर सही से ही fill किया कही कोई गलती तो नहीं कर दी है! जिससे आपको link करने में भी समस्या होगी! यदि आपका पैन किसी अन्य आधार से link है! तो उसमे आपको लिंक करने के समय error दिखायेगा! तो इसके लिए आपको इसकी website पर जाकर शिकायत दर्ज करनी होगी! और इसके हेल्पलाइन नंबर पर काल करना होगा!
सीबीडीटी को उम्मीद है! कि मार्च के बचे हुए दिनों में पैन आधार लिकिंग के कार्य में तेजी आएगी! और देश के सभी पैनधारक आधार के साथ अपने इस महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ जोड़ लेंगे! हमारे देश में कुछ ऐसे लोग अभी भी है जिन्होंने अपना पैन लिंक नहीं किया है! जिससे उनको आगे चल कर बहुत बड़े परेशानी होगी! और उन सभी के आधार कार्ड और पैन कार्ड रद्द भी कर देगी! जिससे वे कोई भी कार्य अपना नहीं करवा पायेगे! और इसके साथ जुर्माना भी भुगतेगे! तो इस लिए आप सभी लोग अपना अपना आधार और पैन link आवस्य करा लें
हमने आपको इस आर्टिकल में इससे सम्बंधित आपको पूरी जानकारी दे दी है! और इसकी पूरी देखने कि प्रक्रिया भी बता दी है! जिससे कि आप बड़ी ही आसानी से जान सकेगे तो हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा बताये गए इस आसान तरीके से आप इसे चेक भी कर सकते है! और link भी कर सकते है! अगर यह कार्य आप खुद से घर बैठे नहीं कर पा रहे है! इसके लिए आप किसी भी नजदीकी CSC या सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर चेक कर सकते है!