Table of Contents
Online Gas Cylinder Booking कैसे करे Online Gas Booking Procedure
Online Gas Booking Procedure-
दोस्तों आपको पता ही है! की जबसे गैस बुकिंग करने की सुबिधा ऑनलाइन करायी जाने लगी है! नागरिको को इस काम में बहुत ही आराम मिला है! और इसी के साथ उनकी समस्याएं भी कम हुई है! अब आप लोगो को गैस के लिए लम्बी लाइन में नही लगना पड़ता! और आप धक्के मुक्के से बच जाते! दोस्तों इस ऑनलाइन बुकिंग से आम नागरिको को काफी राहत महसूस हुई है! आप तो जानते ही है की ज्यादा तर रसोई को महिलायं को हाथ में इसकी कमान होती है! जहां पहले रसोई की चिंता महिलाओ को लगी रहती थी !अब नही दोस्तों आप को अपनी इस पोस्ट के जरिये! आप को बतायेंगे की आप भी घर बैठे गैस बुकिंग कैसे कर सकते है! और आने जाने से बच सकते है! Online Gas Booking Procedure से सम्बन्धित जानकारी आपको इस पोस्ट के जरिये देंगे! ऑनलाइन घर बैठे! गैस को कैसे बुकिंग करे तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े! उम्मीद है! की आप को हमारी यह पोस्ट अधिक लाभदायक सावित होने वाली है!
गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें!
दोस्तों आपको पता है! की अब सब कुछ डिजिटल हो चुका है! और इससे लोगो को काफी आराम भी मिल रहा है! अब सारे काम डिजिटल तरीके से किये जा रहे है! इस डिजिटल की वजह से काफी बदलाव दिल्खने को मिल रहा है! अब वर्तमान समय में रसोई हर इन्सान की जरूरत है! जिसके बिना आप कुछ नही कर सकते है!
Online Gas Cylinder Booking aise Karen!
दोस्तों गैस कंपनियों ने गैस की काला बाजारी को रोकने के लिए! यह सिस्टम तैयार किया है! online gas booking देश के प्रमुख गैस कम्पनियों ने मोबाइल फ़ोन के सहारे! ऑनलाइन गैस बुकिंग की सुबिधा उपलब्ध कराई है! इस योजना का लाभ उठा सकते है! जो इस प्रकार है! इसमे आप sms करके, call करके और गैस कंपनियों! के मोबाईल एप्प या वेबसाइट के माध्यम से अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं! यहॉँ हम सभी तरीकों से गैस बुक करना बतायेंगे!
गैस सिलेंडर बुक कैसे करें!
- इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए! सबसे पहले system reefil booking और other सर्विस के ;लिए option मागेंगा! जैसे गैस बुक करने के लिए 1 दबाएं, शिकायत! के लिए 2 दबाएं, पिछली बुकिंग की जांच के लिए 3 दबाएं!
- इसके बाद गैस बुक करने के लिये सिस्टम द्वारा बताये गये! नंबर को दबाकर गैस बुक करें!
- यदि बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है!, तो आईवीआर सिस्टम द्वारा आपकी गैस बुकिंग नंबर बोला जायेगा!
- ga s booking number SMS के द्वारा! आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन पर भी भेजा जायेगा!
- अब सिस्टम आपके द्वारा किये गये! फ़ोन नंबर को व्यक्तिगत पंजीकरण के रूप में सेट करने के लिए कहेगा! अब आपका मोबाइल नंबर 1 दबाकर पंजीकृत किया जा सकता है!
- और साथ में ही system प्रक्रिया पूरी होने! की जानकारी के साथ बता दे! की gas कितने दिनों में मिलेगी!
- अब आपको SMS के द्वारा भी conffremension of dilivary मिलेगी आपको SMS के जरिये! भीकन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी!
Phone se Gas Cylinder Kaise Book Karen!
दोस्तों जो इस योजनां का लाभ उठाना चाह रहे है! वो उम्मीदवार ध्यान दे! यहाँ पर हम आप लोगो को ये बता रहे है! कि कैसे आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये! गैस बुक कर सकते है! जिससे अप आसानी से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते है! जो इस तरह से है!
- सबसे पहले आप call करके गैस बुक करने के लिए! सबसे पहले अपनी गैस कूपन बुक लें!
- फिर अपने (aria) एरिया के IVRS (Interactive voice response system) नंबर की जरूरत पड़ेगी!
- IVRS number आपकी कूपन बुक के पहले page पर लिखा है!
- IVRS पर call करें और जो निर्देशों दिए गए हो उनको ध्यान से सुनें!
- जिस भाषा में आप बात करना चाहते है!, वह भाषा चुन लें!
- language option चुनने के बाद!, सिस्टम ग्राहक को STD कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर को दर्ज करने के लिए कहेगा!
- इसके बाद number को दबाते ही! आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कंफर्म हो जाएगा!
- और इसके बाद system के मागे जाने! पर enter subscriber numbe लिखे!
- इसके बाद system फिर से enter subscriber numbe लिखे और देखे!
Online Gas Cylinder Booking जाने कैसे करें!
दोस्तों आप को बता दे! कि ऑनलाइन गैस book करने के देश की 3 प्रमुख गैस कंपनियों Indane, HP और Bharatgas की एक जैसी ही प्रक्रिया हैं! यहाँ नीचे ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए step by stepबताया जा रहा है! इस तरीको से Gas Cylinder Kaise Book Kare ऑनलाइन गैस बुक करने! के लिये सबसे पहले अपनी गैस कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा! फिर अगर आप पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है! तो सीधे लॉग इन कर सकते है! नहीं तो पहले रजिस्टर्ड करना होगा! ,रजिस्टर्ड होने के बाद ही गैस बुक की जा सकती है!
Online Gas Cylinder Booking इस तरीके से करें!
- सबसे पहले अपनी gas company की website पर जाते ही! आपके सामने एक page open होगा!
- अब यहाँ पर आपको Book Your Cylinder पर clickकरना होगा!
- इसके बाद एक और page open होकर आयेगा! वहां पर आपको online click to Book पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको online click to Book पर क्लिक करने के बाद आप login पेज पर जायेंगे!
- अब आपको यहाँ पर आपको log in और rajistarde के लिए दो कॉलम दिखेंगे!
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं! तो login करें!
- रजिस्टर्ड नहीं हैं! तो रजिस्टर्ड करने के लिये click करें!
- फिर आपके सामने यहाँ पर एक consumer registrationखुल कर फॉर्म आयेगा!
- इसमें distributor की जानकारी भरें!
- इसी के साथ ही अपना कंज्यूमर नंबर और बाकि मांगी गयी जानकारी भरें!
- फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट कर लें!
How to book gas cylinder through mobile app!
पहले आप IVRS number पर कॉल करे!,फिर आप SMS से या ऑनलाइन गैस बुक करने के साथ ही! मोबाइल एप्लिकेशन में भी! सिलेंडर बुक करने के विकल्प के साथ एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए! Google play store में मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध है! मोबाइल एप्लिकेशन का लिंक ऊपर दिया गया है! इसमें सिलेंडर बुक करने के साथ ही दूसरे सिलेंडर के लिए अनुरोध कर सकते हैं! , शिकायत तथा फ़ीडबैक दर्ज कर सकते हैं! ,और पहले लिये गये! सिलेंडर की पूरी जानकारी भी देख सकते हैं! मोबाईल एप्लिकेशन से सिलेंडर बुक करने के लिये नीचे दिए गये! स्टेप्स को फॉलो करें!
application download करने के कुछ importent step!
- सबसे पहले मंगी गयी जानकारी! जैसे वितरक कोड,उपभोक्ता संख्या, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें!, और साइन इन करें!
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर OTP के साथ एक SMS प्राप्त होगा!
- OTP code मिल जाने के बाद, OTP को submit कर ले!
- इसी के साथ आपका mobile account open हो जायेगा!
- यहाँ पर आपको खुद का एक password देने के लिए भी बोलेगा! ताकि बाद में जब भी इस application का use किया जायेगा! तो यह आपके सुरक्षा code ले लिए पूछा जायेगा! उसी को सत्यापित करेगा! और आपको option का use करने की अनुमति देगा!
How to book gas through WhatsApp?
दोस्तों आपको बता दे! कि व्हाट्सप्प से गैस बुक कराने के लिए! आप को सबसे पहले 7588888824 नंबर को सेव करना होगा! इसी के बाद इस नंबर के लिए चाट बॉक्स को ओपन करें! फिर REFILL टाइप करके सेंड कर दें! इसके बाद आप अपना गैस बुक कर सकते हैं!
Helpline Number
अब यहाँ हमने आपको online गैस buk करने के लिए सभी तरीके बताये है! यदि आपको online gas buk करने में कोई समस्या हो रही है! या आपका कोई ऑनलाइन गैस बुकिंग करने सम्बंधित कोई प्रश्न है! तो आप कमेंट में लिखें साथ ही! आप को ये जानकारी कैसी लगी यह बताना भी ना भूलें! आशा करते है! आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी, धन्यवाद!