Online Aadhaar Seeding in Bank Complete Process 2023
Online Aadhaar Seeding in Bank Complete Process 2023:दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग किस प्रकार से करते हैं! इस का ऑनलाइन प्रोसेस आज आप को स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! दोस्तों बता दें की आधार सीडिंग के बहुत सारे फायदे हैं! आधार बैंक सीडिंग करने के बाद DBT का पैसा बहुत ही आसानी से प्राप्त किया जा सकता है! यदि आप के बैंक अकाउंट में NPCI लिंक नहीं होता है! तो Government सब्सडी का पैसा नहीं मिलता है! बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग करना काफी आसान है! आप स्वयं से भी कर सकते हैं! या बैंक में जा कर भी करवा सकते हैं!
How bank employees do aadhaar seeding in account
- Bank Employee or Bank’s bc बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने का काम करते हैं! इस के लिए Bank के Official Portal पर लाभार्थी के अकाउंट नंबर और आधार नंबर दर्ज कर के यह काम कर सकते हैं!
- सब से पहले बैंक कर्मचारी अपने बैंक के ऑफिसियल पोर्टल पर आईडी की मदद से लॉगिन करते हैं!
- चाहे वह बैंक कर्मचारी हों या बैंक कियोस्क हो!
- लॉगिन होने के बाद बैंक के पोर्टल पर सर्विस के विकल्प में आधार लिंकिंग स्टेटस पर Click करते हैं!
- क्लिक करने के बाद आप के सामने आधार नंबर डालने का विकल्प ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर लाभार्थी के आधार नंबर या फिर virtual id दाल कर के फिंगर कैप्चर कर के बैंक और आधार का स्टेटस चेक करते हैं!
- यहां से पता चल जायेगा की आधार कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है! या नहीं लिंक है!
- अब यहां पर बैंक कर्मचारी लाभार्थी का आधार नंबर और अकाउंट नंबर डाल कर के फिंगर कैप्चर करेगा!
- इस के बाद लाभार्थी से हस्ताक्षर करवा के फॉर्म भरवाएगा!
- इस के बाद आधार सीडिंग आप के अकाउंट से हो जायेगा!
यह भी पढ़ें: Download New Voter ID Card With Photo
How to link Aadhaar with your own bank account through NPCI
यदि आप स्वयं के माध्यम से बिना बैंक जाए हुए आधार लिंक करना चाहते हैं! तो बता दें की कुछ बैंक ऑनलाइन यह सर्विस उपलब्ध करवाते हैं! बता दें की सभी बैंक यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवाते हैं! तो जो बैंक यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवाते हैं! वह बैंक जा कर के ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करते हुए बैंक कर्मचारी से करवा सकते हैं!