Old Pension Scheme Update: पुरानी पेंशन पर बड़ी खबर सरकारी कर्मचारियों कि बल्ले-बल्ले मोदी सरकार ने किया बड़ा इजाफा

0
480
Old Pension Scheme Update: पुरानी पेंशन पर बड़ी खबर सरकारी कर्मचारियों कि बल्ले-बल्ले मोदी सरकार ने किया बड़ा इजाफा

सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए दी है बड़ी खबर देखें मोदी सरकार ने कब से किया है ऐलान

Old Pension Scheme Update: पुरानी पेंशन कि बहाली कि मांग को लेकर अलग अलग राज्यों में बहुत ही ज्यादा इसके लिए जंग तेज हो गयी है! इसलिए पिछले दिनों कर्नाटक में कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने कि चेतावनी के बाद सरकारं ने पुरानी पेंशन को लागू करने का आश्वासन दिया है! इस लिए आज हम अपने इस आर्टिकल में इसके बारें में इसकी पूरी जानकारी देंगे! जिससे आपको पता भी चल जायेगा! कि यह पेंशन कब से बढाकर दी जाएगी! इसको जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

इसके बाद महाराष्ट्र में सरकारी सरकारी कर्मचारियों कि लम्बी हड़ताल पर जाने के बाद राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना का बराबर फायदा देने कि घोषणा कर दी है! यह पिछले करीब एक हफ्ते से महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन कि मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल कि थी!

पांच राज्यों में बहाल हुई old पेंशन योजना

सरकार कि तरफ से सोमवार को घोषणा कि गयी है कि कर्मचारियों को परेशान होने कि जरुरत नहीं है! इस लिए आप सभी को पुरानी पेंशन योजना के बराबर ही इसका फायदा सभी को मिलेगा! मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ कर्मचारियों कि बातचीत होने के बाद ओल्ड पेंशन बहाली पर फैसला किया गया है! इससे पहले पांच राज्यों हिमांचल प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ पंजाब और झारखण्ड में पुरानी पेंशन पहले से ही लागू कर दी है! जिससे अब वे सभी लोग हड़ताल नहीं कर सकेगे!

यह भी पढ़े : UP Kanya Sumangala Yojana: अब योगी सरकार देगी बेटियों को 15-15 हजार रुपये ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड में सरकार को घेरने के लिया कर रहे है तैयारी 

इसके बाद अब भाजपा शाशित राज्य उत्तराखंड के सभी कर्मचारी सरकार को इस पेंशन के मामले में उनके भवन को घेरने का प्लान बना रहे है! कर्मचारियों कि तैयारी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि टेंशन और भी ज्यादा हो गयी है! इसलिए पुरानी पेंशन पर किसी बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन ने इस बार बजट सत्र में पुरानी पेंशन पर भी किसी भी प्रकार का फैसला नहीं लिया है! इस लिए उस पर सभी ने नाराजगी भी जताई है! कर्मचारियों ने जल्द पुरानी पेंशन कि मांग को अगर पूरी नहीं कि जाएगी! तो इसके लिए हड़ताल करने कि भी चेतावनी कर दी गयी है!

संवैधानिक मार्च को निकालने का सभी कर्मचारी कर रहे निर्णय

NMOPS कि माटिंग में प्रदेश अध्यक्ष जीतमण‍ि पैन्‍यूली और प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने कहा क‍ि बजट सत्र में व‍ित्‍त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करने के ल‍िए कहा था! कि राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों के बयान लेने के लिए आलोचना कि है! उत्तराखंड राज्य के लगभग 90 हजार से ज्यादा कर्मचारी पुरानी पेंशन को बहाल करने कि मांग कर रहे है इस लिए अब 16 अप्रैल को इसकी दोबारा से बैठक जिला के मुख्यालय पर संवैधानिक मार्च को निकालने का विचार बना रहे है!

Old Pension Scheme Update: पुरानी पेंशन पर बड़ी खबर सरकारी कर्मचारियों कि बल्ले-बल्ले मोदी सरकार ने किया बड़ा इजाफा

इसके लिए आपको बता दें कि पुरानी पेंशन कर्मचारी की आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है! इसके साथ ही इसमें महंगाई कि दरें भी बढ़ायी गयी है! और साथ ही डीए में भी बढ़ोतरी कि गयी है! सरकार कि तरफ से डीए बढ़ने या नया वेतन आयोग लागू करने के साथ ही पेंशन को लागू किया जायेगा! जिससे सरकारी लोगो को इसमें इजाफा होगा! केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है!

कितनी बढ़ सकती है सभी कर्मचारियों कि सैलरी

इसमें 7th pay commission कि तरफ से जानकारी दी गयी है डीए में इजाफा होने के साथ ही कर्मचारी कि सैलरी 30 हजार है तो उनको ग्रॉस सैलरी में करीब 10 हजार 800 रुपये का इजाफा कर सकते है! वही सचिव लेवल कि बात करें! तो इसमें कर्मचारियों कि वार्षिक सैलरी में 90 हजार रुपये का ज्यादा इजाफा होगा!

पेंशन मे भी होगा सभी का इजाफा 

तो आपको बता दें कि इसके साथ ही डीआर में भी इजाफा होगा सभी को और इसमें पेंशन भी बढ़ायी जाएगी! सभी पेंशनर्स के डी आर में लगभग 42 फीसदी होता है! तो इन लोगो को हर महीने 14 हजार 868 रुपये मिलेगे! यह फायदा आपको केंद्र सरकार के कर्मचारियों के द्वारा कि जाएगी!

दो महीने का पैसा आपको एरियर के रूप में मिलेगा 

तो मीडिया कि रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च में आप सभी को डीए बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ने कि भी बात कही गयी थी! लेकिन अब महंगाई को देखते हुये भत्ते के साथ ही सैलरी का भी payement आपको दिया जायेगा! इसके साथ ही जनवरी और फरवरी का पैसा एरियर के साथ दो महीने का पैसा आपको भत्ते के साथ दिया जायेगा! तो अगर आपकी बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है! तो इस हिसाब से आपको डीए के रूप में 720 रुपये प्रति महीने का इजाफा दिया जायेगा! वही जब आपको 2 महीने का पैसा दिया जायेगा! इस लिए अब से आपके खाते में 1440 रुपये बढ़ा कर दिए जायेगे!

श्रम मंत्रालय कि और से दी गयी जानकारी के अंतर्गत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर ही डीए कि कल्कुलेशन कि जाती है! जब देश में महंगाई का दौर ज्यादा बढ़ जाता है! तभी डीए में बढ़ोतरी कि जाती है! उसी हिसाब से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है! फिलहाल जनवरी महीने में सरकार ने 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है! इसके लिए आप भी बढ़ी हुई सैलरी का इंतजार कर रहे हैं! तो आपके खाते में मोटी राशि आने वाली है!

तो हमने आपको इस आर्टिकल में सभी कर्मचारियों कि पेंशन बहाली कि पूरी जानकारी दी है! जिससे हमें आशा है! कि आपको मेरे द्वारा दी गयी पूरी इनफार्मेशन से आपको पता भी चल गया होगा! कि कब से यह मिलना शुरू होगी!