NPS Benefits: इन 5 वजहों से NPS में करे निवेश मिलेगा फायदा
NPS Benefits: इन 5 वजहों से NPS में करे निवेश मिलेगा फायदा:जैसा! कि आप सभी को बता दें नेशनल पेंशन सिस्टम एनपीएस! दुनिया की सबसे सस्ती पेंशन योजनाओं में से एक योजना मानी जाती है! एनपीएस EEE कैटेगरी के अंतर्गत आता है! इसमें टैक्स को लेकर तीन चरणों पर लाभ मिलता है! दोस्तों एनपीएस रिटायरमेंट को लेकर के शानदार स्कीम मानी जाती है! इस स्कीम में 18 से 70 साल की आयु तक कंट्रीब्यूट किया जाता है!
इस कंट्रीब्यूशन पर कई प्रकार के टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं! साथ में आपका भविष्य भी सुरक्षित होता है! एनपीएस रिटायरमेंट के लिए निवेश करने का सिस्टमैटिक प्लान है! रिटायरमेंट के बाद आपके आने वाले कल के लिए एक मोटा फोन तैयार होता है! पीएफ आरडीए यानी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से एमपीएस को मैनेज किया जाता है! आपको एनपीएस में निवेश क्यों करना चाहिए! एनपीएस में निवेश करने के क्या-क्या फायदे हैं! मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं!
Invest in NPS for these 5 reasons and you will get benefit
- NPS इन्वेस्टमेंट यानी एनपीएस में निवेश करने का क्षेत्र 80c से तहत डिडक्शन का फायदा मिलता है! जिसकी लिमिट 1.5 लाख रुपए होती है!
- एनपीएस इन्वेस्टमेंट पर क्षेत्र 80ccd 1b के तहत टेस्ट बेनिफिट मिलता है! या बेनिफिट क्षेत्र 80c के तहत मिलने वाले फायदे से भिन्न है! इस क्षेत्र के भीतर ₹50000 का डिडक्शन मिलता है! इस तरह कुल ₹200000 का टैक्स बेनिफिट मिलता है!
- 80ccd (2) के तहत भी एनपीएस पर टैक्स बेनिफिट मिलता है! इस क्षेत्र के भीतर यदि कोई एंपलॉयर अपने एंप्लॉई के एनपीएस अकाउंट में पैसा जमा करता है! तो एंप्लॉई को टैक्स में छूट मिलती है! इन क्षेत्र का फायदा क्षेत्र 80c के अलावा मिलता है! इसकी लिमिट 7.50 लख रुपए का सैलरी का 10 प्रतिशत तक हो सकता है!
- नेशनल पेंशन सिस्टम EEE कैटिगरी के अंतर्गत आता है! निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है! रिटर्न और मेच्योरिटी अमाउंट भी पूरी तरह टैक्स फ्री होता है!
- एनपीएस दुनिया में सबसे सस्ती पेंशन योजना है! लंबे समय में कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है! इसी कारण आपके भविष्य के लिए बड़ा कॉरपस तैयार हो जाता है! इसमें कम से कम ₹500 निवेश किया जा सकता है!
यह भी पढ़ें:CSC Center खोलने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू