Table of Contents
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में किसको मिलेगा लाभ जाने क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया
National Rural Livilhood Mission Yojana: जो लोग भारत के निवासी है! और वे ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते है! तो इस राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का नाम जरुर सुना होगा! और इसमें 10 से 20 महिलाओ को समूह बनाते हुये देखा होगा! ये समूह NRML योजना के अंतर्गत इसको शुरू किया गया है! यह योजना केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कि जाती है! जिसे 1 अप्रैल 2013 नाम बदल कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में पुनर्गठित किया गया था! इसके पहले कि केंद्र सरकार ने फिर नाम बदल कर स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना नाम रखा! यह योजना केवल ग्रामीण इलाकों में गरीब लोगों के लिए चलायी गयी है! तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि किस प्रकार आपका इसमें रजिस्ट्रेशन होगा! और क्या इसमें मुख्य दस्तावेज लगेंगे तो इसको जानने के लिए आपको आगे तक इसे पढना होगा!
NRLM योजना का मुख्य purpose क्या है
तो दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा! कि भारत में बहुत ऐसे गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होने कि वजह से वे अपना जीवन यापन नहीं कर पाते है! इसके साथ ही हमारा देश जनसँख्या के तौर पर दुसरे नंबर पर है! ऐसे में बहुत से लोग बेरोजगार है जिनके लिए सरकार ने इस योजना कि शुरुवात कि है! इसमें सभी को रोजगार दिया जायेगा जिससे कि वे अपने परिवार कि स्थिति को और अच्छे से चला सके और गाँवो में रह रहे! लोग शहरो में पलायन न कर सके!
इस योजना कि शुरवात कब कि गयी थी
वर्तमान समय में यह योजना लगभग सुचारू रूप से लागू कर दी गयी है! लेकिन इसे अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामो से चलाया गया है! अगर इसकी शुरुवात कि जाने कि बात करे तो यह 1999 में शुरू कि गयी थी जिसको 2013 में नाम बदल कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को शुरू कर दिया गया था! इस योजना में सभी कार्यक्रम महिलाओ और गरीब लोगो के लिए शुरू किया गया है! और उस समय इसका मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रो में स्थानातरित करने के लिए इस रोजगार को चलाया गया था! इस योजना से गरीब रेखा से निचे लोगो को बाहर लाना था! जो अब धीरे धीरे सपना साकार हो रहा है! और वर्तमान में इसे दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में नया नाम दिया गया है!
NRML Scheme 2023 क्या है
राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना में स्वयं सहायता समूह और संघीय सहायता के लिए 600 जिलो 6769 ब्लाकों और 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और 6 लाख गावो में लगभग सात करोड़ बीपीएल कार्ड धारकों को इसके दायरे में लेन के लिए इस योजना को चलाया गया है! 8 से 10 वर्ष तक जीविकोपार्जन चलाने के लिए अवश्यक सहयोग देकर सरकार द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा किया जायेगा!
यह भी पढ़े: खुशखबरी LPG Gas Cylinder के दामो में आयी गिरावट : जाने कितने में अब हो गया है गैस सिलेंडर
NRLM SHG के क्या है लाभ
इस योजना में प्रवासी और ग्रामीण स्तर पर रोजगार लोगों में संगठन कि भावना को उत्पन्न करना है! इसमें ग्रामीण महिलाओ को समर्थ बनाना आदि! इसके मुख्य उद्देश्य है! तो आइये जानते है! कि क्या है इसके लाभ!
- इस योजना के अंतर्गत SHG में 10 से 20 लोग इसका समूह बनाया जाता है! जिससे लोगों में मिलजुल कर काम करने से संगठन और एकता कि भावना पैदा करती है! इससे सामाजिक भावना और बढ़ेगी!
- इस योजना से गरीब लोग बहुत दूर है! इसका अभी भी कुछ लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है! इसमें समूह के माध्यम से ही बचत राशि को जमा किया जाता है!’
- हमारे देश में एक अच्छी शिक्षा नीति है! जिसमें हर तरह की पढ़ाई के बारे में विस्तार से जानकारी होती है! लेकिन एक बात का कभी भी अध्ययन नहीं किया जाता है! कि अगर हम पढ़ाई करके या किसी और तरीके से काम करके पैसा कमाना शुरू कर दें! NRLM SHG एक संस्था के तौर पर काम करती है! इसकी जागरूकता भी आपकी मासिक बचत से आएगी!
- इस योजना के माध्यम से सभी लोग आत्मनिर्भर होकर कार्य कर सकेगे और किसी के भी आगे हाथ फैला कर पैसे मांगने कि जरुरत नहीं होगी!
स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन करने के लिए Important Document क्या है
अब हम आपको बताएगे! कि इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन से लगेंगे जिससे कि आपको आवेदन करने में आसानी होगी!
- Mobile number!
- Ration card!
- Identity card!
- Income certificate!
- Aadhar card!
- Passport size photo!
- Bank passbook!
- मोबाईल नंबर!
- राशन कार्ड!
- पहचान पत्र!
- आय प्रमाण पत्र!
- आधार कार्ड!
- पासपोर्ट साइज़ फोटो!
- बैंक पासबुक!
NRML Portal पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इस योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम समूह का संगठन किया जाता है! समूह संगठन के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कि आधिकारिक website पर जाना होगा! जिसकी website का link यह https://nrlm.gov.in/outerReportAction.do?methodName=showIndex#gsc.tab=0 है! अब आपको इस link पर click करने के बाद online रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज open होकर आ जायेगा जहाँ पर आप सभी अपना आवेदन कर सकते है!
जब आप online आवेदन कर देंगे तब इसकी फ़ाइल बैंक में भेजनी होगी! और उनके नियम और शर्तो को ध्यान में रखते हुये ब्लाक द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा! इसके बाद ही प्रत्येक वर्ष इसको बढ़ते क्रम में CCL कि सीमा को निर्धारित करता है! जिसे समूह के पदाधिकारी अपनी इच्छानुसार इसे छोड़ भी सकते है!
स्वयं सहायता समूह में बैंक से कैसे लेंगे लोन
अब देश में कोई भी समूह संघठन बैंक लोन लेने के लिए भी अपना online आवेदन कर सकते है!
- सबसे आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा!
- अब आपको इस link को click करना होगा इसके बाद इसका होम पेज open होकर आ जायेगा!
- जहाँ पर आपको प्रपोजल form भरने के लिए सबसे पहले 3 चरण पुरे करने होते है!
- अब आपको तीन चरणों को पूरा करने के बाद login कर बटन पर click करना होगा!
- अब आपको उपयोगकर्ता ID और password को दर्ज करना होगा!
- जैसे ही आप इसको fill करेगे तो इसका आवेदन पत्र open होकर आ जायेगा!
- अब आप इसमें सभी सही सही जानकारी भरने के बाद submit के आप्शन पर click करेगे!
- अब आपका पूरा form succesfull हो जायेगा और इसकी प्रिंटआउट भी निकाल सकते है!
दोस्तों हमने आपको इसके बारें में पूरी जानकारी दे दी है कि किस प्रकार आप इसे ऑनलाइन आवेदन करेगे और क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया जिससे आपको जानने में बहुत ही आसानी हो गयी होगी! हम आशा करते है कि मेरे द्वारा बताये गए तरीके से आप आसानी से form को भर सकते है और इसका लाभ भी उठा सकते है और अपनी आर्थिक और कमजोर स्थिति को भी सुधर सकते है! ताकि आपको किसी के सामने हाथ फ़ैलाने कि आवश्यकता भी नहीं होगी!