Table of Contents
My Scheme Portal: सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी
My Scheme Portal: सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी: आपको बता दें My Scheme Portal के माध्यम से देश के नागरिक Central Government के द्वारा शुरू की गयी! तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिय आवेदन कर सकते हैं! इस पोर्टल पर भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली तमाम प्रकार की योजनाओं को एक मंच पर लाया गया है! अब भारत के नागरिकों को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है! अब आप एक ही पोर्टल पर जा कर के तमाम प्रकार की योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं! यदि आप इस पोर्टल के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहते हैं! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Portal के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
What is My Scheme Portal
इस पोर्टल को भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया है! इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य यह है! की भारत के नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए इधर उधर भटकना न पड़े! इस पोर्टल पर नागरिक 13 कैटेगरी की 203 योजनाओं के तहत अपने घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं! अब आपको इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी! आप एक ही पोर्टल से विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं! यह एक ऐसा पोर्टल है जहां Central Government के द्वारा चलाई जाने वाली तमाम प्रकार की योजनाओं को संग्रह किया जाता है! जिस से नागरिकों को इन सभी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है!
Purpose of My Scheme Portal
इस Portal को Launch करने का Main Purpose यह है! की भारत के नागरिकों को Central Government के द्वारा चलाई जाने वाली तमाम प्रकार की योजनाओं के भीतर आवेदन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है! जिस पर भारत के नागरिक तमाम प्रकार की योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! अब भारत के नागरिक My Scheme Portal पर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली agriculture, education, business, skill and employment, sports and culture, health and welfare. और कल्याण से जुडी तमाम प्रकार की योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! जिस के लिए उन्हें अलग-अलग वेबसाइट और पोर्टल पर नहीं जाना होगा!
Benefits of My Scheme Portal
My Scheme Portal को देश के नागरिकों को तमाम प्रकार की Government Schemes का लाभ उठाने के लिए और योजनाओं के भीतर आवेदन करने के लिए My Scheme Portal को लांच किया गया है! इस Portal के माध्यम से भारत के नागरिक 13 श्रेणियों की 203 प्रकार की सरकारी योजनाओं के लिए अलग अलग पोर्टल पर जा कर आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी! जिस से नागरिकों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा! और समय की बचत होगी!
यह भी पढ़ें: How To Check Manrega Payment Online 2022
My Scheme Portal Eligibility
- लाभार्थी भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए!
- सभी वर्ग के नागरिक इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं!
- The beneficiary must be a permanent citizen of India!
- Citizens of all classes can take advantage of this portal!
Important Documents
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फोटोग्राफ बैंक खाता विवरण
- income certificate
- caste certificate
- Address proof
- Aadhar card
- mobile number
- passport size photo
- photograph bank account details
Procedure to apply on My Scheme Portal
- सबसे पहले आपको My Scheme Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page में आपको 13 श्रेणियों से जुडी योजनाये दिखाई देंगी!
- अब आपको आपकी जरूरत के हिसाब से श्रेणी पर क्लिक कर देना है!
- जिस भी श्रेणी के भीतर आप आवेदन करना चाहते हैं!
- फिर आपके सामने उस श्रेणी से सम्बंधित सभी योजनाये ओपन हो कर के आ जाएँगी!
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज पर आपको योजना से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त होंगी!
- यहाँ आपको Application Process का एक विकल्प होगा जसे आपको Click कर देना है!
- इसके बाद योजना से जुडी दी गयी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढना है!
- उसी के हिसाब से आपको आगे आवेदन करना है!
- इस प्रकार आप अपना आवेदन पूरा कर पाएंगे!