Table of Contents
LPG Gas E-KYC Update: मिलेंगे 300 रूपये ऐसे करे अपडेट
LPG Gas E-KYC Update: मिलेंगे 300 रूपये ऐसे करे अपडेट:दोस्तों! जो लोग एलपीजी गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं! उनके लिए काफी बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है! मैं तो बता दें कि अब आपके बिना समय गंवाए अपनी केवाईसी बहुत ही जल्द से जल्द करवा लेना होगी! यदि आप एलपीजी उपभोक्ता है तो आपको अपनी केवाईसी करवाना जरूरी हो गया है! अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको सब्सिडी का फायदा नहीं दिया जाएगा! अगर आप घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित नहीं होना चाहते हैं! तो जल्द से जल्द आप अपनी केवाईसी करवा लीजिए के बारे में सारी डिटेल्स हम आपको स्टडी करके माध्यम से बताने वाले हैं! निवेदन आर्टिकल को अंत तक पड़ेगा!
सेंट्रल गवर्नमेंट ने हाल ही में एलपीजी गैस की केवाईसी से संबंधित एक अपडेट जारी की है! इस न्यू अपडेट के भीतर जिन लोगों के पास एलपीजी गैस है! उन्हें अपनी ई केवाईसी करवानी होगी! अगर कोई एलपीजी कनेक्शन धारक है! और अपने एक क्वेश्चन नहीं करता है! तो उसको सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा! आप सभी को बता दें कि 25 नवंबर 2023 से बायोमेट्रिक की केवाईसी के कार्यक्रम की शुरुआत की जा चुकी है! और 15 दिसंबर 2023 तक की केवाईसी कराई जा सकती है! इसलिए आप बिना समय खराब किया जल्द से जल्द अपना एक केवाईसी करवा लीजिए!
LPG Gas eKYC Update
एलपीजी गैस ई केवाईसी इसलिए जरूरी है! ताकि जरूरतमंद लोगों को ही सब्सिडी प्राप्त हो सके! तो उसे बता दें कि मौजूदा समय में एलपीजी सब्सिडी को लेकर फ्रॉड काफी पड़ गया है! इसलिए गवर्नमेंट ने एलपीजी गैस की ई केवाईसी के लिए कहा है!
Documents required for LPG Gas e-KYC
दूसरा बता दे कि एलपीजी गैस की केवाईसी के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए! ताकि आप आसानी से केवाईसी करवा सके इसके लिए आपके पास में आपका आधार कार्ड होना चाहिए! और साथ में 17 अंकों का गैस कनेक्शन नंबर होना चाहिए! इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा! और मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए! इन तीन दस्तावेजों के माध्यम से आप अपना एलपीजी गैस की केवाईसी करवा पाएंगे!
How to do LPG Gas e-KYC through mobile?
सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा! यहां पर आपको अपनी एलपीजी गैस कंपनी को सेलेक्ट करना होगा जो भी आपकी कंपनी है! इंडियन भारत या एचपी गैस इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो करके आ जाएगा! जहां पर आपको केवाईसी का एक विकल्प दिखाई देगा! जिससे क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर और 17 अंकों का अपना एलपीजी गैस कनेक्शन नंबर डालना होगा!
तो बता दे कि अभी जो मोबाइल से केवाईसी हो रही है! वह केवल एचपी गैस कंपनी करवा रही है! इसके अलावा बाकी की कंपनियां बायोमेट्रिक तरीके से ही एलजी का कनेक्शन ई केवाईसी करवा रहे हैं!
यह भी पढ़ें:Birth Certificate Online Application Process Big Update 2023
LPG Gas e KYC through the biometric method
बस बता दे न्यू कंपनी एलपीजी गैस केवाईसी बायोमेट्रिक तरीके से करवा रही है! इसके लिए आपको बायोमेट्रिक की केवाईसी के लिए गैस कनेक्शन डीलर के पास जाना होगा! लेकिन ध्यान रहे कि आप अपने घर के नजदीकी गैस कनेक्शन डीलर के पास जाएंगे! तो आप अपने साथ अपने आधार की और गैस कनेक्शन की फोटो कॉपी साथ में लेकर के जाएंगे!
How to check LPG Gas e-KYC status?
यदि आप अपने एलपीजी गैस का ई केवाईसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं! तो आप इसे सरलता के साथ जान सकते हैं! जानकारी के लिए बता दें! कि आपके पास जिस भी कंपनी का कनेक्शन हो आपको उसे कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वेबसाइट का होम पेज ओपन हो करके आएगा! आपको की केवाईसी स्टेटस से जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी!