एलपीजी गैस सिलेंडर को ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से बुकिंग कैसे करे
LPG Gas Cylinder Mobile Se Online Kaise Book Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! की इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है! जब तक अपना सिलेंडर ऑनलाइन बुक नहीं करेगे! तब तक आपको दूसरा सिलेंडर नहीं मिलेगे इसे ऑनलाइन करने के लिए आपको कुछ समस्या भी होती है! या फिर आप इसे ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पाते है! तो हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ प्रदान करने वाले है! जिसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा! तभी आपको इसका पूरा प्रोसेस समझ पायेगे!
हम आपको बता दे! की रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग करने के लिए कई मशक्कत का सामना करना पड़ता है! अब नई सर्विस शुरू हो गई है! जिसके तहत आप व्हाट्सएप पर ही अपनी गैस सिलेंडर बुकिंग कर पाएंगे ! अगर आप इसे ऑनलाइन बुक नहीं कर पते है! तो इसके लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है तब जाके कही यह बुक हो पता है! लेकिन अब आसान हो गया है!
ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक कैसे करे
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- हमने आपको इस वेबसाइट की आधिकारिक लिंक दे दी है! LPG Gas Cylinder Mobile Se Online Kaise Book Kare यहाँ से आप क्लिक करके होम पेज पर आ जायेगे !
- अब यहाँ पर होम पेज पर आपके ऑनलाइन का आप्शन आयेगा वह पर आपको सिलेक्ट करना होगा !
- अब आपके सामने एक पॉप अप टैब आयेगी इसमें आपको अपनी ईमेल रजिस्टर करनी होगी! इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और अपना पासवर्ड फिल करना होगा !
- अब आपके सामने एक कन्फर्म का Msg आयेगा ! Confermation के बाद आपका Gas रिफिल की Booking कम्पलीट हो जाएगी!
- इस प्रकार से आपकी गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग हो जाएगी! इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा जिसमे आपको एक कोड मिलेगा !
- अब यहाँ जो कोड मिला होगा वह सिलेंडर डिलीवरी के समय काम आयेगा !
- अब यहाँ पर आपके ग्राहक के कैश और ऑनलाइन दोनों तरीके से अपना पेमेंट कर सकते है !
यह भी पढ़े : CSC Certificate Download 2023: अब घर बैठे मात्र 5 मिनट में डाउनलोड करे सीएससी सर्टिफिकेट अपनाये यह आसान प्रोसेस
इस प्रकार से आप लोग अपना गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते है! इससे आप लोग अपना सही से गैस सिलेंडर पा सकते है! और इस समय में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी जो हो रही है! वह रुक सकती है! देश की प्रमुख कंपनियों ने Mobile के माध्यम से Online Gas Booking की सुविधा दी हुई है! Gas Booking आप SMS करके, कॉल करके और गैस कंपनियों ने Mobile App या Website के माध्यम से अपना Gas Cylinder बुक करा सकते है! आप सभी को हम यहाँ पर बताएंगे! कि आप किन तरीकों से गैस बुक कर सकते है हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से आपको सम्पूर्ण प्रोसेस अच्छे से समझ गयी होंगे!