Loan Waiver Scheme: किसानों का होगा 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़

0
1347
किसान ऋण माफ़ी योजना

Loan Waiver Scheme: किसानों का होगा 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़

Loan Waiver Scheme: किसानों का होगा 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़: दोस्तों किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इस के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन करती रहती हैं! किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न को उन्हें किसी भी आर्थिक समस्या से न जूझना पड़े! इस के लिए तमाम प्रकार की योजनायें किसानों के हित में चलाई जाती हैं! बता दें की झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड राज्य में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे किसानों के लिए एक बहुत ही अहम् फैसला लिया है!

झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड के किसानों का कर्ज माफ़ करने का बहुत ही बड़ा फैसला लिया है! झारखण्ड के किसानों क पुराना कर्ज माफ़ किया जायेगा! ह्जर्खंड सरकार के द्वारा किसान कर्ज माफ़ी योजना पूरे राज्य में चलाई जाएगी! जिस के भीतर किसानों का 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेया! इस योजना के भीतर झारखण्ड राज्य के सभी किसानों का 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा!

Purpose of launching the scheme

इस योजना को शुरू करने का ज्कर्खंड सरकार का मुख्य उद्देश्य है! झारखण्ड के किसानों को उन के ऋण के बोझ को कम कर के राहत देना है! जिस के लिए झारखण्ड सरकार ने वर्ष किसान ऋण माफ़ी योजना2021 में फसल राहत योजना के साथ क्रषि कर्ज माफ़ी योजना को ले कर के आई थी! झारखण्ड सरकार ने

इस योजना के भीतर झारखण्ड राज्य के प्रति किसान 50 हजार रूपये तक के किसानों के पुराने कर्ज को माफ़ करने का निर्णय लिया है! इस योजना के भीतर झारखण्ड राज्य के 9.07 लाख पात्र किसानों का कर्ज माफ़ किया जाना है! लेकिन बता दें की अभी तमाम बैंकों के द्वारा पात्र किसानों के विरुद्ध मात्र 6 लाख 6 हजार किसानों का डाटा ही अपलोड किया गया है! बचे हुए किसानों को अभी भी इस योजना का लाभ नहीं दिया गया है!

Loan amount taken till March 31, 2020 will be waived

दोस्तों बता दें झारखण्ड की कैबिनेट मीटिंग में बताया गया की झारखण्ड की कुल आबादी में से लगभग 75% क्रषि और सम्बद्ध गतिविधियों पर डिपेंड करता है! झाखंड राज्य सरकार क्रषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के विकास के लिए निर्धारित है! किसानों के द्वारा लिए गए पुराने ऋण को माफ़ करने के लिए झारखण्ड गवर्नमेंट ने 2020-21 में झारखण्ड क्रषि ऋण माफ़ी योजना की शुरुआत की गयी है!

बता दें की किसानों की आय का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा क्रषि ऋण चुकाने में ही जाता है! तो झारखंड सरकार ने ऐसे सभी किसानों का 31 Marc 2020 तक ली गयी लोन की राशि को DBT के माध्यम से लोन लेने आले किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा! झारखण्ड सरकार सभी परिवारों में से एक व्यक्ति का विचार इस योजना के भीतर कर रही है! लेकिन इस से पहले उस व्यक्ति से 1 रूपये का टोकन चार्ज किया जायेगा! इस योजना के पहले phase में 50 हजार रूपये तक का क्रषि ऋण माफ़ किया जायेगा!

Benefits will be given to the remaining farmers

बैठक में बताया गया इस योजना के भीतर जिन भी किसानों को लाभ नहीं मिला है! उन किसानों का बहुत ही जल्द डाटा बेस तैयार किया जायेगा! उन के द्वारा बताया गया की अधिकारी अभियान चाल कर के इस योजना के भीतर पात्र किसानों का डाटा बेस तैयार करने को कहा है! ताकि जो शेष बचे हुए किसान हैं! उन को भी इस योजना का लाभ मिल सके! साथ ही उन्होंने बताया की क्रषि मंत्री के अंतर्गत एक राज्य स्तरीय समिति बनाई गयी है! जिस के भीतर फसल फसल ऋण दाता आंकड़े प्रस्तुत किये गए हैं! बता दें की तमाम बैंकों को झारखण्ड की इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए सभी किसानों के आधार को उन के अकाउंट से जोड़ना होगा!

यह भी पढ़ें: Airtel Payment Bank CSP Kaise Le कमायें महीने का 25,000

Salient features of the farm loan waiver scheme

इस योजना के भीतर झारखण्ड के छोटे और सीमान्त किसानों के कर्ज को माफ़ किया जायेगा! बैंक के द्वारा आधार कार्ड और राशन कार्ड से अच्छादित स्टैंडर KCC लोन के विवरण ऋण माफ़ी पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे हैं! इस योजना के भीतर 31 मार्च 2020 तक के मानक फसल ऋण का लाभ उठा सकते हैं!

किस के भीतर किसानों का 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा! इस योजना के भीतर लाभ परिवार के केवल एक ही सदस्य को दिया जायेगा! इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए आप को अपने नजदीकी CSC Center और बैंक के द्वारा आवेदन प्राप्त करने के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं! और यदि आप को किसी बी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज करानी है तो आप ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं! इस योजना के भीतर जो छोटे और सीमान्त किसानो की अद्दय्गी की जाएगी! वह DBT के माध्यम से की जाएगी!

Eligibility for Jharkhand Agriculture Loan Waiver Scheme 2022

  • इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए किसान झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • योजना के भीतर झारखण्ड सरकार झारखण्ड के छोटे और सीमान्त किसानों का 50 हजार रूपये तक का कर्ज माफ़ करेगी! ऋण किसी भी बैंक से लिया गया हो!
  • पारंपरिक फसल गन्ने और फलों की खेती करने वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
  • इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे- आपका आधार कार्ड, पहचान पत्र,बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि!
  • योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आप की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
  • परिवार के एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
  • आवेदक के पास में किसान क्रेडिट कार्ड होना चाहिए!
  • और आप के पास में नामक फसल ऋण खाता होना चाहिए!