Table of Contents
LIC Kanyadan Policy Yojna 2022
LIC Kanyadan Policy Yojna 2022: इस योजना को हमारे भारत देश की जीवन बीमा कंपनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए निवेश करने के लिए शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर कोई भी अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं! यह प्लान 25 साल के लिए है! आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं!
इस योजना के भीतर policy लेने हेतु पिता की कम से कम आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए! और बेटी की कम से कम आयु 1 साल होनी चाहिए! यह प्लान 25 साल के लिए दिया जाता है!
यह कन्यादान स्कीम आपकी और आपकी बेटी की अलग अलग आयु के हिसाब से भी मिल सकती है! बेटी आयु के हिसाब से इस Policy की समय सीमा घटा दी जाएगी! यदि कोई व्यक्ति कम या ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है! तो वह इस policy प्लान में शामिल हो सकता है!
Purpose Of LIC Kanyadan Policy Yojna
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटी की शादी के लिए बचत करना है! जैसा की आप सभी जानते है आज के दौर में बेटियों की शादी में कितना अधिक पैसे का खर्च आता है! और एक साथ शादी के लिए इतनी बड़ी रकम को जुटा पाना संभव नहीं है! इस लिए Life Insurance Corporation Of India ने बेटी की शादी के लिए Invest करने की Policy को शुरू किया है! लोग इस Policy के भीतर Invest कर के अपनी बेटी के भविष्य के लिए पैसे इकठ्ठा कर सकते हैं!
Till what age will LIC Kanyadan Policy be available?
इस योजना के भीतर Policy लेने के लिए आपकी कम से कम आयु 30 साल होनी चाहिए! और आपकी बेटी की आयु न्यूनतम 1 साल होनी चाहिए! यह policy आपको 25 साल के लिए दी जाती है! जिसमें आपको केवल 22 साल ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है!
जरूरी नहीं है की आपकी यह policy जब आपकी बेटी 1 साल की हो सभी करवाएं आप यह policy कभी भी ले सकते है! आपकी बेटी की उम्र के हिसाब से इस policy की समय सीमा को घटाया बढाया जा सकता है!
LIC Kanyadan Policy Premium Amount
इस योजना के भीतर आवेदक अपनी आय के हिसाब से प्रीमियम की राशि को कम या ज्यादा कर सकता है! यह जरूरी नहीं है की आप हर रोज 121 रूपये ही जमा करें! अगर आप इस से ज्यादा जमा कर सकते है! तो ज्यादा जमा करे! अगर इस से कम जमा करना चाहते हैं तो इस से कम प्रीमियम वाला प्लान भी ले सकते हैं!
Key Facts of LIC Kanyadan Policy
- यह योजना बेटियों के भविष्य के लिए काफी अच्छी योजना है! इस योजना के माध्यम से आप अपनी बेटी का भविष्य आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना सकते हैं!
- Policy के भीतर बीमित व्यक्ति परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी!
- इस योजना के भीतर अगर पिता की म्रत्यु हो जाती है! तो उसके पिता को 10 लाख रूपये दिए जायेंगे!
- अगर लाभार्थी की म्रत्यु प्राक्रतिक कारणों से होती है! तो इस स्थिति में 5 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे!
- परिपक्वता डेट तक हर साल 50 हजार का प्रीमियम भरा जायेगा!
- LIC कन्यादान policy का लाभ भारत से बाहर रहने वाले नागरिक भी उठा सकते हैं!
Eligibility for LIC Kanyadan Policy
- policy को केवल बेटी के पिता के द्वारा ही खरीदा जा सकता है!
- योजना के भीतर आयु सीमा को 18 से 50 साल निर्धारित किया गया है!
- Policy को खरीदने के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए!
- परिपक्वता के समय अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है!
- परिपक्वता के समय न्यूनतम बीमित राशि 1 लाख रूपये होनी चाहिए!
- योजना के भीतर 13 से 25 साल की policy अवधि है!
- इस योजना के भीतर policy की अवधि प्रीमियम भुगतान की अवधि से 3 साल अधिक है! अगर policy की अवधि 15 साल है! तो तो policy धारक को 12 वर्ष का ही प्रीमियम भुगतान करना होगा!
Documents of Kanyadan Policy Scheme 2022
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पते का सबूत
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या कैश
- जन्म प्रमाण पत्र
- योजना के प्रस्ताव का पूरा साफ़ साफ भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म!
- income certificate
- identity card
- Aadhar Card
- address proof
- passport size photo
- Check or cash to pay the first premium
Birth certificate - Completely clearly filled and signed form of a proposal of the scheme!
How to apply for LIC Kanyadan Policy 2022?
अगर आप इस योजना के भीतर आवेदन करने के इच्छुक हैं! तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी LIC Office या LIC Agent से संपर्क करना होगा! और आपको बताना होगा की आप LIC कन्या दान policy में Invest करना चाहते हैं! तब आपको LIC Agent LIC कन्यादान policy के टर्म बतायेगा! आपको आपकी इनकम के हिसाब से प्लान को चुनना होगा! फिर आपको LIC Agent को अपनी सभी जानकारी और Documents देने होंगे! इसके बाद LIC Agent के द्वारा अपका फॉर्म भर दिया जायेगा!
अधिक जानकारी के लिए आप LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के प्राप्त कर सकते हैं!