Labour Card and E-Shram Card Me Kya Antar Hai

0
820
Labour Card Vs E-Shram

Labour Card and E-Shram Card Me Kya Antar Hai

Labour Card and E-Shram Card Me Kya Antar Hai: प्यारे दोस्तों आप सभी के मन में एक सवाल चल रहा होगा! लेबर कार्ड और ई-श्रम कार्ड में क्या अंतर है! किस कार्ड को बनवाने से ज्यादा फायदा है! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!

What are the benefits to be availed under the Labor Card?

आप को बता दें की Labour Card धारकों को समय समय पर जरूरत के हिसाब से रोजगार प्रदान किया जायेगा! साथ ही उनका सामजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा! और भी बहुत साड़ी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा!

maternity benefit scheme

इस योजना की सहायता से लेबर कार्ड धारक सभी गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और प्रसव के वक्त आर्थिक मदद दी जाएगी!

financial aid for education

Labour Card Holder सभी श्रमिक के 1 वर्ष की सदस्यता पूरी होने पर उनके पुत्र पुत्रियों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्ति के लिए 5 हजार रूपये से ले कर के 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!

cash reward scheme

एक साल की सदस्यता समाप्त होने पर आपके बच्चों की मैट्रिक और बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर 10 हजार रूपये से ले कर के 15 हजार रूपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी!

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana Gramin New List 2022-23 जाने किस किस को मिलेगा लाभ

financial aid for marriage

राशन कार्ड होल्डर की खुद की शादी या बच्चों की शादी के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!

Financial Assistance Scheme for Bicycle Purchase

इस योजना के तहत श्रमिकों को कार्यालय आने जाने के लिए साइकिल खरीदने के लिए 3500 रुपयों की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है!

What are the benefits to be availed under E Shram Card?

E-Shram Card के भीतर आपको प्रत्येक वर्ष 2 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा! इस के भीतर आपका सामजिक और आर्थिक जीवन भी सुनिश्चित किया जायेगा! ई-श्रम कार्ड बनने के पश्चात यदि आप PM श्रम योगी मानधन योजना के भीतर आवेदन करते हैं! तो आप 60 साल की उम्र के बाद प्रत्येक माह 3000 रुपयों का पेंशन प्राप्त होगा!