Table of Contents
Kisan Samriddhi Center: अब हर घर में मिलेगी स्वाइल टेस्ट और खाद बीच की सुविधा
PM Kisan Samriddhi Yojana 2022: प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी दिन सोमवार को! नई दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना में बदलाव लाने की घोषणा की है! प्रधान मंत्री का कहना है की जो दुकाने है! उन्हें पूरी तरीके से P.M.K.S.K में बदला जाये! और इस योजना के तहत सभी केन्द्रों पर खाद-बीज व मिटटी की सुविधा करायी जाये!
प्रधानमंत्री ने एक साल में किया 600 किसान समृद्धि सेंटर का सुभारम्भ
हमारे देश के प्रधान मंत्री ने! 17october 2022 को! 600 PM kisaan samridhhi center का सुभारम्भ किया है! इसी के साथ ही देश भर में 3.3 lakh से अधिक खुदरा उर्दुवरक दुकानों को बदल के Pradhaan manti Kisaan samridhhi center में बदलने की घोषणा की गयी है जिसे अब पीएमकेएसके में बदला जयेगा!
जाने क्या है किसान समृद्धि केंद्र
इससे पहले लोगो को खेती से जुडी सभी जानकारी मालूम करने के लिए अलग -अलग दुकानों पे जाना पड़ता है! जिससे लोगो का समय बर्बाद होता है! लेकिन अब से आप लोगो को खेती से जुडी सभी जानकारी मिलेगी! जैसे -मिटटी की टेस्टिंग खेती से जुड़े! सभी उपकरणों की जानकारी तथा खाद बीज की जानकारी अब आपको एक ही साथ एक ही जगह पे प्रदान करने के लिए PM Kisaan Samridhhi center का सुभारम्भ किया गया है!
यह भी पढ़े: CSC HDFC FD, RD Booking 2022
retail shop will become model shop: इस योजना के तहत आपको इन सभी केन्द्रों पर किसानो को खेती से जुडी सभी चीजो के बारे में और खेती से जुडी सरकार के द्वारा आने वाली योजनाओं के बारे में बताया जायेगा कि कब कैसे क्या करना है!और इसी के तहत लगभग 3,30,499 रिटेल फर्टिलाइजर shop P.M.K.S.K में बदलने की बात कही गयी है!
इस योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएँ
प्रधान मंत्री मोदी ने 600 नए PRADHAN MANTRI KISAAN SAMRIDHHI KENDRA का उद्घाटन किया है! इसमे बताया गया है कि इन केन्द्रों पर सिर्फ खाद ही नही बीज, उपकरण, मिटटी की टेस्टिंग व किसानो से जुडी सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी ताकि लोगो को खेती करने में सुविधा मिले!
1500 startups related to agriculture launched
आपको पता होना चाहिये हाल ही में किसान सम्मान सम्मेलन में 1 करोड़ से अधिक वर्चुअल माध्यम से जुड़े पीएम मोदी ने इस इवेंट के दौरान कृषि से जुड़े 1500 स्टार्ट अप लांच किये गये है! इसी के साथ ही फर्टिलाइजर से जुडी ‘ इन्डियन एज ‘ मैगनीज भी लांच की गयी है!जिससे लोग जागरूक हो खेती से सभी जुडी जानकारी प्राप्त कर सके!
Sent the installment to be received every 4 months
इस योजना के तहत प्रधान मंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि की 12वी क़िस्त किसान के खातो में भेज दी गयी है! केंद्र सरकार प्रत्येक 4 महीने में एक बार किसानो का 2,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जएगी! इसके पहले 11 क़िस्त जारी की जा चुकी है! लगभग 10 करोड़ किसानो के खाते में रूपये भेजे जा चुके है!