Table of Contents
Kanya Sumangla Yojna Online Registration 2023
Kanya Sumangla Yojna Online Registration 2023:इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बेटियों को बढ़ावा देने के लिए की गयी है! योजना के लिए सरकार ने 7 Feb को पेश किए गए बजट में इस स्कीम के लिए घोषणा की है! इस योजना के भीतर सरकार ने 1200 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है!Kanya Sumangla Yojna योजना के भीतर बेटियों की Education से ले कर के शादी तक के लिए सरकार बेटियों की आर्थिक मदद करेगी! इस योजना के जरिये बेटियों को काफी लाभ मिल रहा है!
यह भी पढ़ें: NREGA job card List 2021 Check कैसे करें
Kanya Sumangla Yojna ke Benefits
यह योजना मुख्य रूप से Uttar Pradesh की बेटियों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा शुरू की गयी है! यह काफी लाभकारी योजना है! इस योजना के भीतर 1/April/2019 के बाद जन्म लेने वाली सभी बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा! इसके अलावा इस योजना के भीतर 15000 रूपये कन्या के जन्म से ले कर के ग्रेजुएशन की पढायी पूरी होने तक दिए जाएंगे!
- कन्या के जन्म लेने से ले कर के ग्रेजुएशन तक का खर्चा सरकार के द्वारा उठाया जाएगा!
- बेटियों को काफी लाभ मिलेगा!
- लैंगिक भेद भाव खत्म होगा
Know how to get the benefit of Kanya Sumangala Yojana
इस योजना के भीतर कन्याओं को जो आर्थिक सहायता दी जाएगी! वह 6 किस्तों में दी जाएगी!
- जन्म के समय -1000 /-
- एक वर्ष का टीका पूरा होने पर- 2000 /-
- Class 1 में Addmisson के बाद- 2000/-
- कक्षा 6 में Addmisson के बाद- 2000 /-
- Class 9 में Addmisson के बाद- 3000 /-
- Class 12 पास करने के बाद स्नातक या दो वर्षीय या इस से ज्यादा समय वाले डिप्लोमा में प्रवेश के बाद-5000 /-
- At Birth Time- 1000/-
- On completion of one year vaccine – 2000 / –
- After Admission in Class 1 – 2000/-
- Admission in Class 6- 2000 /-
- After Admission in Class 9- 3000 /-
- Graduation after passing class 12th or after admission in diploma of two years or more-5000 /-
Kanya Sumangala Yojana की पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- कन्या का Birth Certificate
- एडमिशन प्रूफ
- आवेदक के माता-पिता और कन्या का बैंक अकाउंट
- माता-पिता का आधार कार्ड
- Applicant must be a permanent resident of Uttar Pradesh.
- Girl’s Birth Certificate
- admission proof
- Bank account of applicant’s parents and girl child
Aadhar card of parents
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कैसे करें
अधिक जानकारी के लिए विडियो पूरा देखें
Kanya Sumangala Yojana 2022
- इस योजना को 6 चरणों में विभाजित किया गया है!
Stage1
जिन कन्याओं का जन्म 1/Apr/2019 या उस के बाद हुआ होगा! उन कन्याओं को पहले चरण में 2000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी!
Girls who were born on or after 1/Apr/2019! Those girls will be given financial assistance of Rs.2000 in the first phase.
Stage 2
इस श्रेणी में वह कन्याएं आती हैं, जिनका जन्म 01/04/2018 के पहले नहीं हुआ होगा और उनका टीकाकरण 01/04/2018 से 01/04/2019 के बीच में हुआ हो!
In this category those girls come, who would not have been born before 01/04/2018 and their vaccination was done between 01/04/2018 to 01/04/2019!
Stage 3
वे कन्याएं जिन्होने current academic session में पहली कक्षा में Addmisson लिया हो, उन्हें 2000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी!
Those girls who have taken admission in the first class in the current academic session, they will be given financial assistance of Rs.2000.
Stage 4
current academic session कक्षा 6 में Addmisson लेने पर बालिका को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी!
2000 rupees financial assistance will be given to the girl child on taking admission in class 6 in the current academic session.
Stage 5
current academic session कक्षा 9 में Addmisson लेने पर बालिका को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी!
Financial assistance of Rs.2000 will be given to the girl child for taking admission in class 9 in the current academic session.
Step 6
Class 12 पास करने के बाद स्नातक या दो वर्षीय या इस से ज्यादा समय वाले डिप्लोमा में प्रवेश के बाद 5000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी!
After passing class 12th, financial assistance of Rs 5000 will be given after admission in graduation or a diploma of two years or more.
कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको कन्या सुमंगला योजना की Official Website https://mksy.up.gov.in पर जाना है!
- इसके बाद आपको Citizen Service Portal पर क्लिक करना होगा!
- आपकी स्क्रीन पर कुछ Terms and Conditions दी हुई होंगी!
- जिन्हें आपको पढ़ना रहेगा!
- इसके बाद I Agree पर टिक करें, और Continue पर Click करें!
- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर के आएगा!
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- अब आपको कैप्चा कोड डाल कर के घोषणा को टिक करें!
- इसके बाद Genrate OTP पर Click करें!
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number पर एक OTP आएगा!
- OTP Enter कर के Submit के Option को Click करें!
- OTP और Password प्राप्त न होने पर Resend Button को Click कर के दोबारा से OTP प्राप्त कर सकते हैं!
- अब आप के OTP Enter कर के Verify and Signup पर Click करते ही आपको आपका Registration Number प्राप्त हो जाएगा!
कन्या सुमंगला योजना अप्लाई ऑनलाइन लॉग इन
- आप https://mksy.up.gov.in/women_welfare/citizen/guest_login.php पर जाएँ!
- अब आप रजिस्ट्रेशन में मिले रजिस्ट्रेशन नंबर या लॉग इन आईडी और पासवर्ड को डाल कर के लॉग इन करे!
- अगर आप Log in Password भूल गए हैं, तो Forgate Password पर क्लिक कर के नया Password Create कर ले!
- इस के बाद माता-पिता का नाम फिल करने के बाद माता और पुत्री की Bank Account की Details भरें! और Go पर Click करें!
- फिर अगली स्क्रीन पर Bank Account, माता-पिता के Aadhar की PDF File Uplode करें!
- इतना करने के बाद आगे आपको Beneficiary 1,2,3 में बच्चों का विवरण भरना होगा!
- बच्चों का विवरण भरने के बाद Apply को Click करे!
- संख्या कि पुष्टि करने के बाद अपनी योग्यता के अनुसार सम्बंधित राशि के लिए Apply करें!
- बच्ची के दिए गए विवरण की पुष्टि!
- अब 10 रूपये के Stamp पर स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के साथ उसकी शैक्षिक योग्यता संबंधी कागजात अपलोड करे!
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद Form को Submit करें!
- इसके बाद आपको एक Registration Slip प्राप्त होगी!
- जिसमें बच्ची और आपके विवरण व Registration Number के साथ आपको मिलनेवाले लाभ आदि का विवरण दर्ज करना होगा!