Table of Contents
IRCTC New Notification For CSC Vle Under IRCTC Train Ticket Booking
IRCTC New Notification For CSC Vle Under IRCTC Train Ticket Booking: प्यारे दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप CSC के जरिये IRCTC Train Ticket Booking का काम करते हैं! या CSC IRCTC Agent बनना चाहते हैं! तो इस के लिए आपको CSC IRCTC Portal New Guidlines and Penalties for CSC Vle के बारे में जानना बहुत जरूरी है! प्यारे दोस्तों अगर आप IRCTC ट्रेन टिकेट बुकिंग में जो मैं आपको नीचे बताने जा रही हूँ! उसका ध्यान नहीं रखते हैं! तो आप सभी के साथ असुविधाये हो सकती है! आप सभी के ऊपर कठोर कार्यवाही के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है!
अधिक जानकारी के लिए नीचे विडियो को पूरा देखें!
प्यारे दोस्तों माननीय देनेश त्यागी (MD CSC SPV) सर के द्वारा अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के जरिये ट्वीट कर के बताया की IRCTC के जरिये ट्रेन टिकेट बुकिंग का काम करने वाले सभी CSC Vle को IRCTC के जरिये ट्रेन टिकेट बुकिंग का काम करने वाले सभी CSC Vle को IRCTC New Guidlines for CSC Vle को Follow करना अनिवार्य है! अगर आप नहीं करते हैं तो आपके ऊपर लगने वाली पेनाल्टी आपके CSC Digital Sewa Wallet से काट ली जाएगी!
CSC IRCTC Rules and Guidelines
- Customer को बिना बताये ई-टिकेट को रद्द न करे!
- अपना CSC IRCTC Agent ID, Login ID और Password किसी के साथ भी शेयर न करे!
- ई-टिकेट को सम्पादित और संसोधित न करे!
आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग के तहत सीएससी वीएलई के लिए जुर्माना
अगर कोई भी CSC Vle (IRCTC Agent) ऊपर बताई गयी गतिविधियों को करते पाया जाता है! तो एजेंट के साथ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी! और साथ ही IRCTC द्वारा लगाये गए जुर्माने को सीधे Vle Wallet से काट लिया जायेगा!