IIBF Certificate Download कैसे करें 2023

0
1383
IIBF Certificate Download

IIBF Certificate Download कैसे करें 2023

IIBF Certificate Download कैसे करें 2023: दोस्तों आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से IIBF Certificate Download करने के बारे में जानकारी देने वाले हैं!  दोस्तों आप सभी को बताएंगे की IIBF Certificate Download करने के लिए आप को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं! किस प्रकार आवेदन करना होगा यह सभी जानकारियां हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं! दोस्तों यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ना होगा!

IIBF Certificate Download: About

दोस्तों जब आप किसी भी बैंकिंग सर्विस का ब्रांच या ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाह रहे हैं! तो आप को सब से पहले IIBF Certificate की आवश्यकता पड़ती है! यदि आप सभी HDFC Bank या किसी और Bank के Branch की Services को लेना चाह रहे हैं! तो इस के लिए आप को सब से पहले IIBF प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा!

IIBF Certificate Download: Exam

IIBF Exam की मदद से Banking सेक्टर की सभी जानकारियां प्राप्त होती हैं! बैंकिंग सेक्टर जानकारों को प्राप्त करने के बाद ही आप को बैंक मित्र अथवा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने का अवसर प्राप्त होता है!  यह इस लिए जरूरी है की किसी भी ग्राहक को बैंक मित्र के द्वारा सभी जरूरी जानकारियां दी जा सकें! Exam देने के लिए आप को नीचे बताये गए कुछ जरूरी काम करने होंगे!

  • ग्राहकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में सारी जानकारियों को सही-सही उपलब्ध करवाना!
  • बैंकों की भूमिका के बारे में आम नागरिकों को सही से अवगत करवाना!
  • बाँकीन्ह सेवा से जुडी सभी जानकारियों को सही से उपलब्ध करवाना!
  • ग्राहकों को फाइनेंशियल जानकारी को उपलब्ध करवाना
  • Making all the information about Pradhan Mantri Mudra Yojana available to the customers accurately.
  • To properly inform the common citizens about the role of banks.
  • Providing all the information related to Banking service correctly.
  • Providing financial information to customers.

Eligibility Criteria for the Exam

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए!
  • आवेदक के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है!
  • साथ ही बैंकिंग सेक्टर में भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए!
  • आवेदक काम से काम 10th पास होना चाहिए!
  • The age of the applicant should not be less than 18 years.
  • Applicant must have computer knowledge.
  • Also should have good knowledge in the banking sector.
  • Applicant should be 10th pass by work.

Application fee for applying for the exam

दोस्तों यदि आप भी सभी बैंक के एजेंट बनना चाह रहे हैं! और उस के लिए आप IIBF का Exam दे कर के सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाह रहे हैं! तो आप को आवेदन करने के लिए 800 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा! साथ ही GST आप को अलग से देनी होगी!

minimum marks to pass the exam

IIBF Exam 100 Numbers का होता है! और आप को सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए काम से काम 50 नंबर लाना बहुत जरूरी है! इस से काम नंबर आने पर सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है!

IIBF Certificate Download: How to get a DRA Certificate?

DRA Certificate प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को दिए गए ट्रेनिंग में 75% की उपस्थिति को पूरा करना होगा! इसके बाद IIBF Certificate प्राप्त करने के लिए आप को Exam देना होगा! Exam में Passing Marks प्राप्त करने के बाद आप DRA Certificate डाउनलोड कर सकते हैं!

Important Documents

  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • मतदाता पहचानपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Ration card
  • PAN card
  • Aadhar card
  • signature of Applicant
  • voter ID card
  • passport size photo

IIBF Certificate Download : Application Process

  • सब से पहले आप को अपने नजदीकी CSC Center जाना होगा!
  • यहां पर आप को IIBF Exam के आवेदन के लिए बोलना होगा!
  • अब CSC Center के Operator Digital Sewa की Official Website पर जा कर के Username और Password की मदद से Login कर लेंगे!
  • अब आप के सामने Dashboard पर Exam Fee का विकल्प मिलेगा जिसे आप सभी को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने IIBF Website ओपन हो कर के आ जाएगी!
  • अब आप की Screen पर एक आवेदन फॉर्म दिखेगा!
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर आप को नीचे डेक्लेयरशन फॉर्म को अच्छे से भर कर के एक्सेप्ट कर लेना होगा!
  • इस के बाद आप को Preview and Proceed For Payment के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने सम्पूर्ण फॉर्म को दोबारा से दिखाया जायेगा!
  • जिसे  बहुत ही ध्यानपूर्वक चेक कर लेना होगा!
  • किसी भी प्रकार की गलती होने पर उस को ठीक कर के Proceed For Payment पर क्लिक कर देना होगा!
  • Payment करने के बाद में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा!
  • अब आप के मोबाइल नंबर या Email ID पर UserID और Password मिलेगा!

Step 2  

  • अब आप को दुबारा से वेबसाइट के Home Page पर आना होगा!
  • इस के बाद आप को मोबाइल नंबर और यूजरनाम पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा!
  • फिर आप को डाउनलोड एडमिट लेटर के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने आप का Admitcard download हो कर के आ जायेगा!
  • जिसे आप को डाउनलोड कर के प्रिंट कर के सुरक्षित रख लेना होगा!
  • इस के बाद आप को Exam Date मिल जाएगी! 

यह भी पढ़ें:Aadhar UCL Registration 2023: CSC Aadhar Update Center

IIBF Certificate Download : How to download?

Exam होने के 45 दिन के बाद आप अपना Certificate Download कर पाएंगे! Exam होने के बाद आप के रजिस्टर्ड मोबाइल पर आप को भेज दिया जायेगा!

  • सब से पहले आप को Official Website पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप को इस में लॉगिन करना होगा!
  • फिर आप को अपनी डिटेल्स को Verify करना होगा!
  •  आप को IIBF Certificate Download करने का विकल्प मिल जायेगा!
  • इस विकल्प को क्लिक कर के आप बहुत ही आसानी से अपने IIBF सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं!