Table of Contents
How To Download Pan Card 2022
How To Download Pan Card 2022: दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे! की आप Pan Card Kese Download कर सकते हैं! कई बार क्या होता है! हमारा पैन कार्ड खो जाता है! और इस स्थिति में! हमें दूसरा पैन कार्ड निकलवाने की जरूरत पड़ती है! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से बताया जायेगा! की आप नया पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं! सम्पूर्ण जानकारी बताई जाएगी!
What is Pan Card
Pan Card किसी भी प्रकार के आर्थिक लोन के लिए बहुत जरूरी होता है! पैन कार्ड में अल्फाबेटिक और न्यूमरिक दोनों में अंकित होत्ता है! पैन कार्ड काफी उपयोगी है!यदि आप बैंक में 50 हजार रूपये या इस से ज्यादा का लेन-देन करते हैं! तब भी मांगा जाता है! यदि आप नया बैंक अकाउंट खुलवाते है! तब भी पैन कार्ड मांगा जाता है! इसके अलावा अगर आप किसी भी होटल में 25 हजार रूपये तक का Payment करते हैं! तब भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है! आज के युग में पैन कार्ड को इक Important Documents की श्रेणी में रखा गया है!
Benefits Of Pan Card
पैन कार्ड खास कर के उन लोगों के लिए ज्त्यादा उपयोगी होता है! जो लोग बैंक अकाउंट से लेन-देन ज्यादा करते है! पैन कार्ड कर दाताओं के लिए अधिक लाभकारी होता है! इसके अलावा पैन कार्ड को आई डी के तौर पर India में कहीं भी लगाया जा सकता है! पैन कार्ड आपकी जॉब में भी काफी काम आता है!
यह भी पढ़ें: Rail Kaushal Vikas Yojna 2022
Important Documents For Pan Card
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आई डी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Aadhar Card
- mobile number
- signature
- mobile number
- E-mail ID
- passport size photo
how to download lost pan card
प्यारे दोस्तों अगर आपका पैन कार्ड खो गया है! या किसी कारण वश डैमेज हो गया है! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है! आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! आज आपको हमारे द्वारा इसके बारे में Step By Step जानकारी दी जाएगी!
Step1
यदि आपके पास पैन कार्ड का नंबर नहीं है! तो इसके लिए आपको पैन कार्ड के Toll Free Number पर कॉल करना होगा! वहां से आपको आपका पैन कार्ड नंबर दे दिया जायेगा! जिस के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी बतानी होगी!
How To Download Pan Card
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ये चेक करना होगा की आपका पैन कार्ड किस कंपनी के द्वारा बनाया गया है! पैन कार्ड मुख्यतः तीन कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है! पहला UTI दूसरा NSDL दूसरा Income Tax Department इसके बाद आपने जिस भी कंपनी से अपना पैन कार्ड बनवाया थ!
- उसके ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे!
- इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और नाम डालना होगा! नाम वही डालना होगा जो आपके पैन कार्ड पर है!
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर के आएगा!.
- जिस में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी!
- सबमिट करेंगे तो पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए बतायेगा!
- अब आप से पूछेगा आप किस Form में डाउनलोड करना चाहते है! PDF या XML जिस भी फॉर्मेट में आपको निकलना है आप डाउनलोड कर सकते हैं!