Download CSC Certificate
How get CSC Certificate, Download Seva Certificate, Digital Seva Kendra Certificate, Apna CSC, CSC Certificate Printout, Vle Certificate, Print CSC Center Certificate: दोस्तों अगर आपका CSC (Common Service Center) है! आप सीएससी केंद्र का संचालन करते है! तो अगर आपके पास CSC Center का Certificate नहीं है! तो आज कि इस पोस्ट में हम बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपने केंद्र का CSC Certificate Download कर सकते है! उसको डाउनलोड करने के बाद आप उसे Printout निकाल सकते है! और lamination करने के बाद आप अपने Center पर लगा सकते है! यह एक Valid CSC Certificate होता है!
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-icici-bank-csp/
How To CSC Certificate Download
- सबसे पहले register.csc.gov.in पर जाएँ!
- वेबसाइट पर जाते ही My Account वाले सेक्शन के अंतर्गत आपको Login करना होगा!
- Login करने के लिए अपनी CSC Id और दिए गए Captcha Code को सबमिट करें!
- अब आपके CSC Registered Email Id पर एक OTP भेजा गया होगा! इस OTP को दर्ज कर Validate के Button पर Click करना होगा!
- और इस संपूर्ण प्रक्रिया में आपको Browser Chrome का उपयोग करना है! इस प्रोसेस के द्वारा अपने Biometric Device को अपने System के साथ Connect करके भी रखना है!
- अब यहाँ पर आपके Biometric Device की लाइट जल जाएगी! उस पर आप अपना फिंगर रखें! और Finger Capture होने का इंतजार करें!
- आपका बायोमेट्रिक जैसे ही सफलतापूर्वक कैप्चर हो जाता है! आप अपने CSC Account Dashboard में लॉगइन हो जाते है!
- अब यहाँ पर आपको एक ऑप्शन Certificate का देखने को मिलेगा!
- CSC Certificate Download के Option पर Click करने के बाद आपको Next के Button पर Click करें!
- Next के बटन पर क्लिक करते ही आपका सीएससी Certificate Download हो कर आ जाएगा! जिसको आप Save and Print कर Use कर सकते हो!
CSC Certificate की महत्ता
आप इस CSC Certificate को बैंक में दिखाकर इसके ऊपर लोन भी ले सकते है! और भी बहुत सारे जगह होते है! जहाँ पर Common Service Center सर्टिफिकेट की मांग की जाती है!