Table of Contents
How To Complete PM Kisan eKYC
How To Complete PM Kisan eKYC: PM किसान की अगली क़िस्त यानी 11 वीं क़िस्त 1 अप्रैल 2022 के बाद कभी भी आपके अकाउंट में आ सकती है! लेकिन यदि आपने eKYC पूरी नहीं की है! तो आपकी 2000 की क़िस्त लटक सकती है! प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूँ की PM किसान पोर्टल पर eKYC शुरू हो गयी है! और बहुत ही आसानी से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आप PM Kisan eKYC कर सकते हैं! यदि आप चाहते हैं की आपकी 11 वीं क़िस्त आने में कोई दिक्कत न हो तो आप 31 May तक इसे जरूर पूरा करवा लें!
यह भी पढ़ें: PM Kisan e KYC Update 2022
How To Complete PM Kisan eKYC
Step1
- सबसे पहले आप Crome Browser के Icone को Click करे!
- इसके बाद आप pmkisan.gov.in टाइप करे!
- अब आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
- इसके नीचे आपको eKYC लिखा हुआ मिलेगा!
- इसको Click करें और अपना आधार नंबर डाल कर के Search के Option को Click करें!
Step2
- फिर आप अपना आधार से link मोबाइल नंबर डालें
- इसके बाद आपके Mobile Phone पर 4 अंकों का एक OTP प्राप्त होगा!
- OTP को आपको OTP Box में दर्ज करना होगा!
Step3
- अब आपसे एक बार दोबारा Aadhar authentication के लिए Button को Tap करने को कहेगा!
- इसे क्लिक करने के बाद आपके आधार से link Mobile Number पर एक OTP और आएगा!
- इस OTP को OTP Box में इंटर करना होगा!
- यदि आपकी साड़ी डिटेल्स Valid होंगी तो आपका KYC पूरा हो जायेगा!
- अगर आपका पहले से KYC हो चूका होगा तो already Done का MSG आ जायेगा!