How to check toilet list: शौचालय लिस्ट कैसे चेक करे
How to check toilet list: शौचालय लिस्ट कैसे चेक करे:आपने भी शौचालय योजना में अप्लाई किया था! और योजना में जारी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के साथ ही साथ एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करना चाहते हैं! तो अब यह काम आप बहुत ही आसानी से बहुत ही कम समय में कर पाएंगे! क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं!
Step By Step Online Process of Sauchalay List How to Check?
- शौचालय लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट भी जाना होगा!
- इसके बाद में आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो करके आएगा!
- होम पेज पर आपको नीचे की तरफ MIS का विकल्प मिलेगा!
- जिसे आपको क्लिक करना रहेगा क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू पेज ओपन करके आएगा!
- इस पेज में आपको नीचे की तरफ Households of Phase2 / CSC Reports का Section मिलेगा!
- इसी Section में आपको Summary of Application received for IHHL from Citizen का विकल्प मिलेगा! जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
- क्लिक करने के बाद में आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन हो करके आ जाएगी!
- अब यहां पर आपको अपने राज्य के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा!
- क्लिक करने के बाद में आपके सामने सभी राज्यों की लिस्ट ओपन करके आ जाएगी!
- अब आपके यहां पर अपने जिले की विकल्प को सेलेक्ट करना होगा!
- जिले के विकल्प सेलेक्ट करने के बाद में जिले के सभी ब्लॉग्स की लिस्ट ओपन होकर के आ जाएगी!
- यहां पर अब आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा!
- अब यहां पर आपके ब्लॉक में जिन-जिन आवेदकों ने आवेदन किया है!
- उनकी लिस्ट विद एप्लीकेशन स्टेटस ओपन हो करके आपके सामने आ जाएगी!
- अब यहां पर आपको प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अगर आप बहुत ही आसानी से शौचालय लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं!