How To Check TDS, अब ऐसे चेक करे यहाँ से

0
1848
How to Check TDS

How To Check TDS, अब ऐसे चेक करे यहाँ से

How To Check TDS, अब ऐसे चेक करे यहाँ से: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की वह सभी व्यक्ति जो कहीं न कहीं रोजगार करते हैं! चाहे वह प्राइवेट कम्पनी हो गवर्नमेंट उन सभी का इनकम टैक्स उन के विभाग द्वारा काटा जाता हैं! India के वह सभी नागरिक जो Income Tax देने के पात्र हैं! उन सभी को अपना Income Tax Return File करना चाहिए! और इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने से वह अपना कटा हुआ टैक्स भी वापस ले सकते हैं! यदि आप इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं! तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढना होगा!

What is TDS

प्यारे दोस्तों आप सभी को बता दें की TDS (Tax Deducted at Source) उन सभी व्यक्तियों का TDS काटा जाता है! जिन व्यक्तियों ने अपने पण कार्ड को किसी कम्पनी में दे रखा है! और वह वहां पर कार्यरत हैं! यदि आपने अपने पैन कार्ड को CSC के पास लगाया हुआ है! और आप CSC E-Governance से काम करते है! तो आपका वहां पर TDS काटा जाता हैं! इसी प्रकार से यदि आप किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं! तो वहां पर भी आपका TDS काटा जाता है!

यह भी पढ़े:Solar Rooftop Solar Plant Scheme 2022

How To Check Online TDS

  • सबसे पहले आपको Income Tax Return की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ पर एक Account बनाना है!
  • Account बनाने के लिए आपको Register Your Self पर Click करना होगा!
  • Register Yourself पर Click करने के बाद आपको स्टेप बाई स्टेप आपको नियम और शर्तों का पालन करना है!
  • एक User ID और Password Create कर लेना है!

पैन कार्ड के द्वारा TDS कैसे चेक करे

  • Successfully User ID और Password Create करने के बाद आपको लॉग इन के बटन को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर लॉग इन हो जायेंगे! (यहाँ पर आपका लॉग इन आईडी आपका पैन कार्ड नंबर होता है!)
  • Income Tax की Website पर लॉग इन होने के बाद आपको वहां पर कुछ पॉपअप दिखाई देगा! जिसे आपको Skip कर देना है!
  • अब आप Income Tax की Website पर Successfully लॉग इन हो जायेंगे!
  • Successfully लॉग इन होने के बाद आपको My Account के  सेक्शन पर जाना है! और View Form 16 A इस Tax Credit पर क्लिक करना है!
  • आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Notice आएगा जिस में कुछ नियम और शर्ते लिखी हुयी होंगी! जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक पढना रहेगा!
  • इसके बाद आपको नीचे दिए हुए कन्फर्म बटन को क्लिक करना रहेगा!
  • जैसे ही आप कन्फर्म के बटन को क्लिक करेंगे!
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • जिस में नियम और शर्तों को अग्री करना रहेगा! और प्रोसीड पर क्लिक करना होगा!
  • प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे क्लिक व्यू टैक्स क्रेडिट (फॉर्म 26 AS) लिखा होगा! जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
  • इसके बाद आपके सामने TDS का पेज दिखाई देगा!
  • जिस में आप चेक कर पायेंगे आपका TDS कटा हुआ है या नहीं!
  • इसके बाद आपको वर्ष को सेलेक्ट करना होगा और उस के नीचे HTML a Text का चयन करना है!
  • इसके बाद व्यू डाउनलोड पर क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप व्यू डाउनलोड पर क्लिक करते हैं आप अपनी स्क्रीन पर अपना TDS देख पाएंगे