How To Check Scholarship Status In Mobile Phone 2023

0
575
Scholarship Status

How To Check Scholarship In Mobile Phone 2023

How To Check Scholarship In Mobile Phone 2023: दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से स्कूल की छात्रवृत्ति को  करने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाले हैं! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! सभी छात्रों को स्कालरशिप मिलना शुरू हो चुकी है! लेकिन बहुत सारे छात्र ऐसे भी हैं जिन की स्कालरशिप अभी नहीं मिली है! बहुत सारे छात्र चेक नहीं कर प् रहे हैं! की उन की स्कालरशिप अभी आयी है या नहीं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से स्कालरशिप की स्थिति को कैसे जाँच कर सकते हैं!

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! सरकार देश के सभी छात्रों को स्कालरशिप प्रदान करती है! ताकि छात्र छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो! जैस की आप सभी जानते हैं पैसे की कमी की वजह से गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है! इन सभी समस्याओं को देखते हुए गवर्नमेंट ने स्कालरशिप योजना को शुरू किया है! बहुत सारे छात्र ऐसे भी हैं जिन का मोबाइल नंबर उन के बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है!

जिस की वजह से वह छात्र अपने फ़ोन के माध्यम से स्कालरशिप की स्थिति अपने मोबाइल से नहीं चेक कर पाते हैं! इस समस्या को देखते हुए राजस्थान गवर्नमेंट ने एक पोर्टल लांच किया है!  माध्यम से राज्य  छात्र घर बैठे स्कालरशिप की  राशि  को  चेक कर सकते  हैं! यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन  के माध्यम से स्कालरशिप की राशि को चेक करना चाहते हैं! तो इस के लिए आप को इस आर्टिकल को  पढ़ना होगा!

यह भी पढ़ें: CTET Online Registration 2023: आवेदन कि प्रक्रिया हो गयी शुरू

How to check scholarships in phone 2023?

  • मोबाइल से स्कालरशिप स्टेटस चेक करने के लिए गवर्नमेंट की वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in  को ओपन करना होगा!
  • अब आप के सामने राजस्थान वेबसाइट का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को लाभार्थी के विकल्प  को चुनना होगा!
  • फिर आप को नंबर 6 पर Social Justice and empowement department का विकल्प ओपन हो कर के आएगा!
  • जिसे आप को सेलेक्ट करना रहेगा!
  •  अब आप के सामने  और पेज ओपन हो  के आयेगा जहां पर आप को नंबर 4 पर Social Justice Scholarship का एक विकल्प होगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
  • अब आप को 1 नंबर पर Know about Your Scholarship  को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा जिस में आप का आधार नंबर या आवेदन कर्माक को भरना होगा!
  • अब आप को जिस वर्ष का स्कालरशिप देखना हैं उस वर्ष को सेलेक्ट कर के सर्च के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप यहां से चेक कर पाएंगे आप की स्कालरशिप आयी है या नहीं!