How To Check Nrega Payment

0
1993
Nrega Payment Online Check

How To Check Nrega Payment

How To Check Nrega Payment: दोस्तों अगर आपका मनरेगा योजना के तहत Job Card बना हुआ है! और मनरेगा यानी महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी अधिनियम के तहत रोजगार प्राप्त कर रहे है! और आप नरेगा में कार्य करने का पैसा चेक करना चाहते है! तो हम आपको इस Post में बताने जा रहे है! कि आप किस प्रकार से अपना नरेगा का चेक कर सकते है!

Nrega Payment Online Check

  • सबसे पहले आपको इस Official Website https://nrega.nic.in पर जाना होगा!

How To Check Nrega Payment

  • Official Website पर जाने के बाद आपको Panchayats GP/PS/ZP पर Click करना है!
  • अब आपको Panchayats के नीचे ही 3 Option देखने को मिलेगा! अब आपको यहाँ पर ग्राम पंचायत, पंचायत समिति या जिला पंचायत में से कोई 1 यानी अगर आपके इलाके में ग्राम पंचायत है! तो आपको ग्राम पंचायत पर Click कर देना है!

Nrega Payment Online Check

  • Generate Report पर अब आपको Click करना है! इसके बाद आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा!
  • आपको भारत के सभी राज्यों के नाम देखने को मिल जाएगा! आपको अपने राज्य पर Click कर देना है!
  • यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना State Select करना है! इसके बाद Financial Year को Select करना है! आपका DistrictBlock और Panchayat को Select करना है!
  • अब आपको Job Card/ Employment Register पर Click करना है!
  • आपके सामने आपके ग्राम पंचायत जिन लोगों का Job Card बना हुआ है! उनकी List खुल जाएगी! आपको इस List में से अपना Name देख लेना है! और अपने नाम पर आपको Click कर देना है!
  • जैसे ही आप अपने नाम पर Click करेंगे! आपके सामने आपको नरेगा के कार्य व पेमेंट देखने को मिल जाएगा!
  • आपने नरेगा में कहाँ-कहाँ पर कार्य किया व कितने दिन कार्य किया व आपके बैंक खाते में कितना पैसा आया है!
  • कितने दिन नरेगा में कार्य करने का कितना पैसा मिला है! आपके बैंक अकाउंट में मनरेगा का पैसा कब आया है!

यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/how-to-check-the-status-of-your-csc-center-application/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here