How To Chek Mobile Number In Aadhar Card 2022
How To Chek Mobile Number In Aadhar Card 2022: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! अब आधार कार्ड कितना जरूरी हो गया है! लगभग बिना आधार कार्ड के कोई भी काम नहीं हो पाता है! और मैं आपको बता दूँ की आपका एक्टिव mobile नंबर लगा होना बहुत जरूरी है! इस से आपको किसी भी प्रकार की कोई असुविधा भविष्य में नहीं होगी! यदि आपके आधार को गलत तरीके से कोई Use करता है! तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी! जिस से आप तुरंत ही एक्शन ले पाएंगे! तो प्यारे दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं! आप जान पाएंगे की आपके आधार में कौन सा नंबर लगा है! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
यदि आपके आधार कार्ड में आपका आधार नंबर लगा होता है! तो आप को काफी सारी सर्विसेज का लाभ नीलता रहता है! आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी आधार के बारे में जानकारी ले सकते हैं! जैसे यदि आपका आधार कार्ड किसी कारणवश खो जाता है! तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Gati Shakti Yojna
How To Chek Mobile Number In Aadhar Card
- सबसे पहले आपको आपको इसकी Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page Open हो कर के आएगा!
- जहां पर आपको My Aadhar से Related काफी सारे Option दिखाई देंगे!
- यहाँ से आपको आधार सर्विस के भीतर Verification an Aadhar Number के Option को Select करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा Page Open हो कर के आएगा!
- जिस में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- इसमें आपको 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा!
- फिर कैप्चा कोड इंटर कर के Proceed या Verify Aadhar के Option को Select करें!
- फिर आपके आधार कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी एक दूसरे पेज में खुल कर के आ जाएगी!
- इस डिटेल में आप चेक कर पाएंगे की कौन सा Mobile Number आपके Aadhar Card में लगा हुआ है!
- इसमें आपको आपके Mobile Number के Last के 3 Digit दिख जायेंगे!
- यदि वहा पर कोई भी डिजिट नहीं आ रही है! तो इसका मतलब है आपके आधार में कोई Mobile Number नहीं लगा है!
- इस Process को Follow करते हुए आप आप आसानी से आधार में अपना मोबाइल नंबर चेक कर पाएंगे!