Holi Gift महिलाओं को होली पर मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

0
4458
Holi Gift

Holi Gift महिलाओं को होली पर मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

Holi Gift महिलाओं को होली पर मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर: Know what the women of the state got in the UP Budget 2023 दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! UP Government ने राज्य का वित्तीय सत्र 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है! जिस के भीतर सभी वर्गों का काफी अच्छे से ध्यान रखा गया है! बजट के भीतर बहुत साड़ी योजनाओं की घोषणा की गयी है!Holi Gift महिलाओं को होली और बजट को विस्तृत रूप दिया गया है! जिस में महिलाओं और बेटियों के लिए भी तमाम लाभकारी योजनाओं की घोषणा की गयी है! जिस के भीतर महिलाओं को फ्री में गैस सिलिंडर देने की घोषणा की गयी है! राज्य सरकार ने महिलाओं को होली पर तोहफे के रूप में फ्री गैस सिलिंडर देने की घोषणा की है! बजट के हिसाब से सरकार महिलाओं को होली और दीपावली पर फ्री गैस सिलिंडर देने की घोषणा की है!

Under which scheme women will get free gas cylinder

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! की महिलाओं को फ्री गैस सिलिंडर का लाभ मोदी सरकार की उज्ज्वल योजना के तहत दिया जाता है! जिस के भीतर महिलाओं को पहला सिलिंडर होली में दिया जायेगा! और दूसरा सिलिंडर दीपावली पर दिया जायेगा! इस प्रकार सरकार महिलाओं को प्रत्येक वर्ष 2 गैस सिलिंडर मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी! जोकि महिलाओं के लिए काफी ख़ुशी की बात है!

When will free gas cylinders be given

उत्तर प्रदेश के खाद्य व रसद विभाग की तरफ से फ्री गैस सिलिंडर देने का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है! सरकार की तरफ से बजट मिलने के बाद फ्री गैस सिलिंडर का वितान शुरू कर दिया जायेगा! होली तक फ्री गैस सिलिंडर का वितरण शुरू कर दिया जायेगा!

What is the price of LPG cylinder in UP at this time

आप सभी जानते हैं रसोई गैस सिलिंडर की कीमते डी प्रतिदिन बढती जा रही हैं! इस वक्त LPG Gas Cylinder की कीमत लखनऊ में 1090 रूपये के करीब है! जिस के भीतर दुसरे चार्ज शमिल नहीं किये गए हैं! अलग अलग शरों के हिसाब से वहन के लगने वाले चार्जों के हिसाब से रसोई गैस की कीमते अलग अलग हो सकती हैं!

जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दें! कि सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है! सरकार उन सभी लोगों के लिए गैस कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त में दे रही है! जिनके पास अभी गैस नहीं है! अगर आपके परिवार में 4 लोग है! और आपके पास सिर्फ एक ही गैस है! तो आप किसी दूसरे सदस्य के नाम पर गैस कनेक्शन ले सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से सरकार द्वारा मिल रहे फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर बिल्कुल मुफ्त में गैस प्राप्त कर सकते है! मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए एक बार फिर से 2023 में आवेदन शुरू किया गया है!

अगर आप इन योग्यताओं के अंतर्गत आते है! तो आप मुफ्त में गैस प्राप्त कर सकते है! Pm Ujjwala  Yojana 2023 के लिए आवेदन एक बार फिर से शुरू हो गए है! आवेदन करते ही आपको रसीद मिल जाएगी! इसके बाद आपका गैस कनेक्शन कुछ दिनों के बाद शुरू हो जाएगा! Gas Connection के साथ गैस स्टोव भी आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा!

PM Ujjwala Yojana 2023 

भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के भीतर वर्तमान में लगभाग 10 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है! जिस के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की BPL Ration Card धारक महिलाओं को फ्री LPG गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाया जायेगा! जिन महिलाओं की आयु 18 वर्ष  से ज्यादा हो चुकी है! जिस के भीतर गरीब महिलाओं को 3200 रूपये गैस एजेंसी को दिए जायेंगे! जिस के भीतर 1600 रूपये की राशि Central Government और 1600 रूपये की राशि तेल कंपनियों के द्वारा प्रदान किया जाता है!

यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Solar Panel Yojana

Eligibility conditions for PM Ujjwala scheme

  • आवेदक महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए!
  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही दिया जायेगा!
  • आवेदक महिला की आयु 18 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
  • जिन महिलाओं के पास पहले से LPG Gas Connection हैं! उन महिलाओं को पात्र नहीं माना जायेगा!
  • केवल BPL Card धारकों को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
  • Applicant woman must be a native of India.
  • The benefit of this scheme will be given only to women.
  • The age of the applicant woman should not be more than 18 years.
  • Women who already have LPG Gas Connection! Those women will not be considered eligible.
  • Only BPL card holders will be given the benefit of this scheme.
  • Important documents to apply for PM Ujjwala scheme
  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • BPL Ration Card.
  • बैंक खाता संख्या और IFSC Code
  • परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी आदि
  • Voter ID Card
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Adhar Card
  • Ration Card
  • Address proof
  • aadhar link mobile number
  • BPL Ration Card
  • Bank Account Number and IFSC Code
  • Supplementary KYC etc. in support of the family status
  • Voter ID Card
  • passport size photo

How to apply for the PM Ujjwala scheme?

  • सब से पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/index.aspx पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने इसका Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • अब आप को यहाँ पर Apply Ujjwala Yojana 0 की लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आप को गैस प्रदाता के सामने वाले बटन को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने नए आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आप को मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा!
  • इस के बाद आप को फॉर्म को अपने नजदीकी LPG Gas Cylinder Center में जमा करना होगा!
  • फिर आप के Documents को Verify करना होगा!
  • Verify करने के एक सप्ताह के बाद आप को गैस कनेक्शन प्रदान कर दिया जायेगा!

Other budget announcements of UP government for women and daughters

दोस्तों बता दें की फ्री गैस सिलिंडर के अलावा भी सरकार ने महिलाओं के लिए और भी तमाम लाभकारी योजनाओं की घोषणा की है! और राज्य की बेटियों के लिए भी कई सारी योजनाओं की घोषणा की है! जैसे- ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली महिला सामर्थ्य योजना  2023-24 में 83 करोड़ रूपये की राशि खर्च करने का प्रस्ताव रखा गया है! महिला सामर्थ्य योजना के भीतर महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाता है!

जिस के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाता है! UP में निराश्रित विधवाओं के भरण पोषण के लिए अनुदान योजना के तहत लगभग 32 lakh 62 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है! जिस के लिए वित्तीय बजट 2023-24 के लिए 4032 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है! प्रदेश में नियमित टीकाकरण प्रोग्राम के भीतर अक्टूबर 2022 के तक 95% बच्चों को टीका लगाया गया! और मिशन इन्द्रधनुष के भीतर 36 lakh 82 हजार से ज्यादा टीकाकरण बच्चों का किया गया! 10 lakh 31 हजार से भी ज्यादा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया!

These announcements have been made for daughters in UP Budget 2023

UP में चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के भीतर योजना की लाभार्थी बेटियों को 15 हजार रूपये तक की आर्थिक मदद दी जा रही है! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है! इस योजना के भीतर सभी वर्गों की बेटियों की शादी के लिए बेटियों को अनुदान दिया जायेगा! उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के भीतर जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं और बालिकाओं को आर्थिक और चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जा रही है!  और बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के भीतर कन्या भ्रूण हत्या की रोकथान के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं!