Haryana Kaushal Rojgar Nigam Application Form

0
1530
Haryana Kaushal Rojgar Nigam

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Application Form

Haryana Kaushal Rojgar Nigam Application Form: कर्मचारियों को तमाम प्रकार की Services देने के लिए और EPF and ESI जैसी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए Haryana Government के द्वारा तमाम प्रकार की योजनाओं को चलाया जाता है! हरयाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नागरिक उn पदों के लिए Online Apply कर सकते हैं! जिनके लिए पहले Outshorshing के माध्यम से आवेदन करते थे! आज हम आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं!

Haryana Kaushal Rojgar Nigam को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के जरिये सरकार के द्वारा वह सभी नियुक्तियां Online की जाएँगी जो पहले Outshorsing नियुक्तियों की भीतर की जाती थी! Portal के माध्यम से सरकार के माध्यम से देश के युवा पदों के लिय Online आवेदन कर सकते हैं! इस New प्रणाली के जरिये काम पर रखे गए सभी नागरिकों को EPF, ESI आदि जैसी Services का भी लाभ दिया जायेगा!

अब इस नए पोर्टल के भीतर संविदा नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएँगी! इस Portal के माध्यम से सभी Outshorsing कर्म्च्चारियों को नियुक्त किया जायेगा! इसके अलावा सभी योग्य नागरिकों को रोजगार देने के लिए कौशल विकास की Training भी दी जाएँगी!

The objective of Haryana Skill Employment Corporation

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आउटसोर्सिंग के जरिये दी जाने वाली नियुक्तियों को Online करना है! मैं आपको बता दूँ की इस योजना के भीतर हरियाणा सरकार के द्वारा एक Portal Launch किया जायेगा! इस पोर्टल के माध्यम से युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे! यह योजना प्रदेश की बेरोजगारी दर को कम करने में भी कारगर साबित होगी!

Benefits and Features of Haryana Skill Employment Corporation

इस योजना के जरिये हरियाणा गवर्नमेंट के द्वारा इस हरियाणा कौशल रोजगार निगम को चलाने के लिए सरकार के द्वारा पोर्टल को लांच किया गया! इस पोर्टल के माध्यम से युवा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे! अब इस नई व्यवस्था के भीतर संविदा नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएगी! जिस की वजह से पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी!

यह भी पढ़ें: UP TET Cut Off 2022

Eligibility and Important Documents of Skill Employment Corporation

  • लाभार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • ई मेल आई डी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • The beneficiary must be a permanent resident of Haryana.
  • residence certificate
  • Aadhar Card
  • income certificate
  • age certificate
  • Ration card
  • E mail ID
  • mobile number
  • passport size photo

Process to register on Haryana Skill Employment Corporation Portal

  • सबसे पहले आपको हरियाणा कौशल रोजगार निगम की Official Website पर जाना होगा!

  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Registration के Option को Click करना होगा!

Registration

  • इसके बाद आपको work Experience की जानकारी देनी होगी!
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा!
  • इस पेज पर आपको परिवार पहचान पत्र आई डी दर्ज करनी होगी!
  • इसके बाद आपको Display Member के Option को Click करना होगा!
  • फिर आपको आपके नाम का चुनाव करना होगा!
  • इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा!
  • जिसे आपको OTP Box में Enter करना होगा!
  • फिर आपको OTP Verify के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने Registration Form खुल जायेगा
  • इस Form में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • फिर Submit के विकल्प को क्लिक कर देना होगा!

Step 2 

User Login

  • इस Page में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको भरनी होगी!
  • फिर आपको Submit के Option को Click कर देना होगा!