Government Ne Jari Ki 5 Lakh Tak ka मुफ्त इलाज पाने की लिस्ट
Government Ne Jari Ki 5 Lakh Tak ka मुफ्त इलाज पाने की लिस्ट: दोस्तों जैसा आप सभी जानते हैं! हमारे देश की गवर्नमेंट देश के गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए समय समय पर योजनाएं चलाई जाती रहती है! उन्ही में से एक योजना है जिस का नाम है, आयुष्मान भारत योजना! इस योजना के माध्यम से गवर्नमेंट लोगों को फ्री में स्वास्थु सुविधाएं उपलब्ध करवाती है! इस योजना के भीतर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का एक हेल्थ कार्ड बनवाया जाता है! जिस के भीतर देश के करोड़ों लोगों को 5 लाख रूपये तक की फ्री सुविधा मिलती है! इस कार्ड के माध्यम से आप सरकारी और प्राइवेट दोनों की अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं!
Know who gets the benefit of the scheme
दोस्तों बता दें की इस योजना का लाभ देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, आदिवासी, मजदूर, बेघर परिवार आदि लोग इलाज करवा सकते हैं! सरकार के द्वारा आवेदन करने वाले परिवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है! इस लिस्ट में आप अपना नाम सकते है! जो तरीका हम आप लोगों को बताने वाले काफी आसान तरीका है! आप बहुत ही आसानी से लिस्ट में अपने को चेक कर पाएंगे!
To see your name in the list of Ayushman Bharat Yojana
- सब से पहले आप को आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस के बाद आप को ऊपर कैटेगरी वाले विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर ऊपर पोर्टल वाले विकल्प में आयुष्मान मित्र का एक विकल्प दिखाई देगा!
- अब आप को डाउनलोड लिस्ट दिखेगी! जिसे आप को क्लिक करना होगा!
- यहां क्लिक करने के बाद आप को मोबाइल नंबर डालना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- जिस में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- आप को राज्य, जिले, और ब्लॉक का नाम चुनना होगा!
- यदि आप गांव में रहते हैं तो आप को ब्लॉक चुनना होगा! और यदि आप शहर में रहते हैं ULB सेलेक्ट करना होगा!
- अब आप के सामने क्षेत्र से आयुष्मान भारत की लिस्ट ओपन हो कर के आ जाएगी!
- इस लिस्ट में आप अपने नाम को सेलेक्ट कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Find Kiosk Bank 2022: Online SBI CSP Point कैसे सर्च करें