Good News for Ration Card Holders राशन के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब
Good News for Ration Card Holders राशन के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आज के समय में लोग पुराने बल्ब की जगह पर LED बल्ब का इस्तेमाल करने लगे हैं! LED बल्ब में बिजली की लागत कम होती है! रौशनी भी पुराने बल्बों से LED बल्ब की ज्यादा होती है! LED बल्ब पुराने वाले बल्बों से मार्केट में महंगे दिख रहे हैं! अगर आप भी LED बल्ब खरीदना चाहते हैं! तो यह आपको सिर्फ 20 रूपये में मिल सकता है! LED बल्ब सस्ते में देने का मुख्य उद्देश्य पुराने बल्बों के इस्तेमाल को कम करना है! क्योंकि पुराने बल्बों में बिजली की खपत ज्यादा होती है!
अब सभी खरीद सकते हैं LED बल्ब
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! सरकार ने Electricity को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये चलाती रहती हैं! उन्ही में से सरकार ने इस योजना को भी शुरू किया है! इसी क्रम में CESL ने कम कीमत पर LED बल्ब बेचना शुरू क्या है! जिस से बिजली की खपत कम होगी और प्रकाश ज्यादा मिल सकेगा! प्यारे दोस्तों आप को बता दें की CESL ने इस साल राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर 1 दिन में 10 लाख LED बल्ब बेचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है! अब इसे पंचायत स्तर पर इस योजना को लागू कर के आम जनता को LED बल्ब दिए!
इस योजना को अब आम नागरिक के लिए भी शुरू कर दी गयी है! आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के 10 रूपये प्रति बल्ब के हिसाब से एक निश्चित संख्या में LED बल्ब खरीद सकते हैं! इस योजना के भीतर सभी राशन कार्ड धारकों को 5 बल्ब प्रति परिवार के हिसाब से सस्ते दामों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं!
यह भी पढ़ें: Free Silai Machine Yojana 2022