Get Driving License without going to RTO 7 दिनों में सीधा आएगा आपके घर
Get Driving License without going to RTO 7 दिनों में सीधा आएगा आपके घर: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं! Driving Licence बनवाने के नियमों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं! तो आज हम आप को बहुत ही आसान तरीके से Driving License बनवाने के बारे में बताने जा रहे हैं! यदि आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं! भारत में वाहन चलाने के लिए आप के पास Driving License होना बहुत ही जरूरी है! यदि आप बिना Driving License के गाडी चलाते हैं! और पकडे जाते हैं! तो आप के खिलाफ MV-Act के तहत कार्यवाही की जाती है! साथ ही आप को जुर्माना भी भरना पड़ता है!
Get Driving License without going to RTO
जिस के लिए देश में हजारों लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Apply करते हैं! आपको तो पता ही है समय समय पर Driving License बनवाने के नियमों में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं! अभी के नियमों में कुछ ऐसा है की 16 से 18 साल तक की उम्र वाले लोगों को Learning Driving License दिया जाता है! जिन के पास यह License होता है! वह केवल बिना गेर की ही गाडी चला सकते हैं! साथ ही पैरेंट्स की भी परमीशन लेनी पड़ती है!
इस को आप घर से ही अप्लाई कर सकते हैं! बस आपको एक टेस्ट देना होता है! यदि आप टेस्ट को पास कर लेते हैं! तो RTO के द्वारा आपके License को Issue कर दया जाता है! इस लाइसेंस को अप्लाई करने के लिए आप के पास Proof Of Residence, Proof Of Age होना जरूरी है! आपको बता दें की यह लाइसेंस केवल 18 साल तक के लोगों के लिए ही होता है! 18 साल से ज्यादा के लोग इस लाइसेंस को नहीं रख सकते हैं!
यह भी पढ़ें: Airtel Payment Bank CSP खोले और कमायें महीने का 15000
अब इस के बाद आपको Driving Test Clear करने के बाद RTO से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा! आपको बता दें Indian Government Under Section 4 के तहत भारत के सभी नागरिकों को लर्निंग लाइसेंस रखने की इजाजत है!
How to apply-
यदि आप Driving License के लिए Apply करना छह रहे हैं! तो आप को सबसे पहले तो Official Website https://sarathi.parvahan.gov.in/sarathiservice/stateselection.do पर जाना होगा! अब आपको यहाँ पर काफी सारे ऑप्शन नजर आयेंगे! यां पर आपको लर्नर का विकल्प सेलेक्ट करना होगा! इसके बाद आपको आपके सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा! और आपको एक ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा! इसके बाद सात दिनों के अन्दर आपका ड्राइविंग लाइसेंस आप के घर पर आ जायेगा!