Gaanv Me Shuroo kare Svayam Ka Business

0
563
गाँव में शुरू करें स्वयं का Business

Gaanv Me Shuroo kare Svayam Ka Business

Gaanv Me Shuroo kare Svayam Ka Business: प्यारे दोस्तों आज मैं आप सभी को कुछ गांव में रहते हुए कुछ Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं! Present Time में अक्सर गांव के लोग शहर आ कर के स्वयं के व्यवसाय शुरू करते है! क्योंकि उन्होने सोच रखा है! की यदि गांव में व्यवसाय करेंगे! तो  उनका Business Grow नहीं करेगा! उन्हें मुनाफा नहीं होगा! अगर आप ऐसा सोच रहे हैं! तो आप बिलकुल ही गलत सोच रहे हैं! क्योंकि ऐसा बिलकुल नहीं है! यदि आप गांव में रहते हुए स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं! आज मैं आपको गाँव में रहते हुए 2 Business Ideas के बारे में बताने वाली हैं! जिन्हें आप गांव में रहते हुए बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है!

यह भी पढ़ें: Anganwadi Bharti 2022

जैसा की आप सभी को पता है की हमारा देश क्रषि प्रधान देश है! और मौजूदा समय में लोग नई नई तकनिकी से खेती करने लगे हैं! आज कल के लोग खेती बाड़ी से ही काफी Income Gain कर रहे हैं! की उन्ही कोई और नौकरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है! यदि खेती की बात की जाए तो इसमें 2 चीजों की बहुत ही अहम भूमिका है! पहला Seed Store और दूसरा Cold Storage यदि आप गांव में रहते हुए स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं! तो आप यह दो व्यवसाय बिलकुल कर सकते हैं!

Seed Store 

जैसा की आप सभी को पता है! हमारा देश एक क्रषि प्रधान देश है! देश के ज्यादा से ज्यादा लोग खेती बाड़ी ही करते हैं! ऐसे में किसानों को खेती के लिए खाद और बीज की जरूरत रहती है! यदि आप गाँव या कस्बों से बिलोंग  करते हैं! तो आप  फर्टीलाइजर और सीड स्टोर खोल सकते हैं! और मैं आपको बता दूँ की ख़ास बात यह है! की आप गवर्नमेंट की तरफ सी खाद और बीज पर मिलने वाली सब्सडी का फायदा भी उठा सकते हैं!

Cold Storage 

गांवों के आस पास Cold Storage की सुविधाएं नहीं मिलती हैं! जिस की वजह से किसानों के फल और सब्जियां खराब होने लगते हैं! यदि आपका गाँव में ही कोल्ड स्टोरेज होगा! तो आस-पास के किसानों को कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होती है! इस से उन्हें ही सुविधा होगी! और आप भी अच्छी खासी Income Gain कर सकते हैं!