After the necessary training for capacity building to perform banking transactions, the Banking Correspondence Sakhi cadre is all set to ensure door step delivery of banking services in their respective Gram Panchayats!
गाँव में बैंक खाते से जमा निकासी के लिए बैंक सखी के रूप में चयनित महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को आवश्यक बैंकिंग प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें फ़िंगर प्रिंट डिवाइस व माइक्रो ATM डिवाइस वितरित की गयी! अब इन BC SAKHI के माध्यम से गाँव गाँव में बैंक खाते से जमा निकासी की सेवा दी जाएगी
जिसके लिए प्रत्येक बैंक सखी को 4000 रुपए प्रति माह मानदेय दिए जाने का प्रावधान है! इस योजना के लागू होने से गाँव के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोज़गार मिलने के साथ गाँव के बुजुर्ग व महिलाओं आदि को बैंक आने जाने के झंझट व लम्बी लम्बी लाइनों के चक्कर से छुटकारा मिल जाएगा!
After required training for capacity building, our Banking Correspondence Sakhi cadre is all set to ensure doorstep delivery of banking services in their respective Gram Panchayats.