Table of Contents
Family ID Registration Online Kaise Kare 2023
Family ID Registration Online Kaise Kare 2023: दोस्तों बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के सभी परिवारों को एक पहचान दे रही है!इस फैमली आईडी में राज्य के सभी नागरिकों का नागरिक डाटा उपलब्ध होगा! यह आईडी राज्य के परिवारों को एक अलग पहचान देगी! जिस की मदद से सरकार उन के लिए योजनायें बना कर के उन को योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाएगी! दोस्तों यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं! तो आप को जल्द से जल्द फैमली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा! आज आप को हमारे द्वारा Family ID Registration के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी! यदि आप ससंपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
What is Family ID?
जैसा की आप सभी को बता दें की वर्तमान में राज्य में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड उपलब्ध हैं! उन परिवारों का राशन कार्ड नंबर उन का Family ID होगा और वह रजिस्ट्रेशन पोर्टल का इस्तेमाल करते हुए इस को चेक करवा सकते हैं! यह पोर्टल उन परिवारों को 12 Number की एक विशिष्ट Family ID प्रदान करने के लिए लांच किया गया है!
जिन के पास राशन कार्ड नहीं है वह यहाँ स्वयं को और अपने परिवार को पोर्टल पर जोड़ कर के आवेदन कर सकते हैं! उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के असर प्रदान करने के उद्देश्य को सक्षम करने के लिए परिवार आईडी योजना लागू की जा रही है! इस आईडी के भीतर गवर्नमेंट राज्य में प्रत्येक परिवार को एक अलग पहचान जारी करेगा! जिस के माध्यम से परिवारों को सरकार सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवा सकेगी!
Family ID One family one identity
UP Government राज्य के सभी परिवारों को नौकरी प्रदान करने के उद्देश्य को सक्षम करने के लिए इस योजना को लागू कर रही है! इस आई डी के भीतर सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार की एक अलग पहचान जारी करेगी राज्य की परिवार इकाइयों को एक लाइव व्यापक डाटाबेस स्थापित करेगी जिस का इस्तेमाल राज्य में प्रत्येक पात्र घर को लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है! Family ID Government से लाभ प्राप्त करने के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है! लेकिन वर्तमान में नामांकन स्वैच्चिक है! Family ID लाभार्थी लाभार्थी पहचान के जरिये योजनाओं और सेवाओं के सक्रिय वितरण को सक्षम करेगा! और नागरिकों की सरकारी प्रणालियों तक पहुचाने में सुधार करेगा!
किसका बनेगा परिवार ID
- जो राशन कार्ड के पत्र नहीं है वे बनवायेंगे परिवार id!
- प्रदेश में लगभग 3.59 करोंड परिवार है! व 14.92 करोंड व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे है!
- इन परिवारों कि राशन कार्ड संख्या ही फैमिली ID होगी!
- राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा के दायरे से बाहर वाले परिवार इस पोर्टल के जरिये फैमिली id प्राप्त कर सकेंगे!
- इस पोर्टल से सभी परिवारों को 12 अंको कि संख्या id दे दी जाएगी!
- जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें इस id को बनवाने कि आवस्यकता नहीं है!
How to do Family ID online registration?
- सब से पहले आप को UP के परिवार आईडी एक परिवार एक पहचान के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहाँ पर आप को रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने फैमली आईडी रजिस्ट्रेशन करने से पहले अप को इस के निर्देशों को पढना होगा!
- इस के बाद आप को अपना नाम और मोबाइल नंबर डाल कर के OTP को वेरीफाई करना होगा!
- अब आप के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
- इस पेज में आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- अब आप को लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा!
- जिस की मदद से आप को इस पोर्टल के भीतर लॉग इन करना होगा!
- अब आप के सामने इस का आवेदन फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आप को सबमिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
Aadhaar based e-KYC for Family ID
इस पोर्टल से परिवार ID के लिए आवेदन किया जा सकता है! इसके लिए आधार आधारित ई-केवाईसी कि सुविधा दी गयी है! id परिवार के पंजीकरण के परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर देना होगा! आधार आधार नंबर किसी मोबाइल नंबर से link होना चाहिए! यदि परिवार का कोई भी सदस्य पूर्व किसी अन्य परिवार से जुड़ा है! तो परिवार का अन्य सदस्य नहीं बनवा सकते है! और परिवार कि id चेक करने के लिए पोर्टल पर जाकर online इसकी स्थिति देख सकते है!
इस तरह सभी परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ में होगा मददगार हर परिवार को रोजगार देने में मदद मिलेगी! इस लिए हमें आशा है! कि हमारे द्वारा बताये गए सभी आसान तरीको से सब कुछ समझ आ गया होगा! और इसे आप online घर बैठे कर सकते है अगर आप नहीं कर पा रहे है! तो नजदीकी जन सेवा केंद्र पे जाकर इसे online करवा सकते है!
यह भी पढ़ें: State Bank Of India: Online Account Kaise Khole
How to check Family ID online registration status
- Family ID Online Registration Status Check करने के लिए राज्य के नागरिकों को उत्तर प्रदेश के परिवार आईडी-एक परिवार एक पहचान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- इस के बाद आप को Username और Password के साथ लॉग इन करना होगा!
- अप आप को स्क्रीन पर Track Application Status में 15 अंकों के एप्लीकेशन नंबर को दाल कर के ट्रैक कर पाएंगे!