EPS Pension Scheme पेंशन को ले कर के लिया गया बड़ा फैसला अब नहीं करना होगा इंतजार

0
798
EPF

EPS Pension Scheme पेंशन को ले कर के लिया गया बड़ा फैसला

EPS Pension Scheme पेंशन को ले कर के लिया गया बड़ा फैसला: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनभोगियों के लिए गुड न्यूज़ है! यह अच्छी खबर उन के खाते में आने वाली कर्मचारी पेंशन योजना की पेंशन को ले कर EPFO ने सर्कुलर जारी कर रहा है! की पेंशन भोगियों को Month के Last Warding पर पेंशन मिलनी चाहिए! अब EPS की सर्विस लेने वालोन के लिए महीने के 1-2 दिन इन्तजार नहीं करना पड़ेगा!

अब कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशन भी वेतन की तरह मिलेगा! और प्रत्येक माह की लास्ट डेट को पेंशनभोगी के अकाउंट में जमा की जाएगी! आप को बता दें की अब तक के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नियमों के मुताबिक महीने के पहले कार्यदिवस पर पेंशन की राशि खाते में जमा की जाती है! लेकिन अब इस में बदलाव कर दिया गया है!

Instructions for depositing pension on time

बता दें की मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से जारी सर्कुलर में खा गया है की पेशन Division द्वारा समीक्षा की  गयी है! और RBI के निर्देशों के मुताबिक़ यह तय किया गया है! की सभी फील्ड अधिकारी मासिक BRS को पेंशन विभाग को भेज सकते हैं! बताए दें की कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशन भोगियों के खाते में समय से पैसा जमा हो! पेंशियनभोगियों की पेंशन माह के अंतिम कार्य दिवस को या उस से पहले जमा की जानी चाहिए! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सर्कुलर में कहा है, की इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए साथ ही सभी कार्यालय अपने अधिकार क्षेत्र के बैंकों को इन दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए निर्देश भेजें!

Pension is available after 58 years

औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले Employs को 58 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलती है! इस के लिए कर्मचारियों को काम से काम 10 साल तक का कार्य करना जरूरी है! कर्मचारी भविष्यनिधि EPF में भविष्य निधि और कर्मचारी पेंशन योजना जमा किये  जाते हैं! Employee Pension Yojana के लाखों पेशन भोगियों के लिए Good News है! अब आपको पेंशन के लिए इन्तजार नहीं करना होगा! सभी पेंशन भोगियों की पेंशन को ले कर के बड़ा फैसला लिया गया है! क्योंकि पेशिओं भोगियों को पेंशन के लिए काफी इन्तजार करना पड़ता है! जिस के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सर्कुलर जारी कर दिया है!

यह भी पढ़ें: LIC New Children Money Back Plans 2023

Great news for lakhs of pensioners

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा कहा गया है की अब आप को अपनी पेंशन के लिए लंबा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा! पेंशन की राशि महीने की लास्ट डेट को सभी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी!

Information is given in circular

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सर्कुलर में कहा है! की उपरोक्त निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन को मद्देनजर रखते हुए सभी कार्यालयों को सूचित किया जाता है! की वे अपने अपने क्षेत्राधिकार के तहत कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशन वितरण करने वाले बैंकों को जरूरी दिशानिर्देश जारी करे!

Employee Pension Scheme Update

बता दें की EPF Account Holder इस पेंशन के लिए पात्र माने जाते हैं! बता दें की EPS उन सभी कर्मचारियों के लिए जरूरी है! जिन का वेतन और DA एक साथ 15000 से कम या उस से काम है!