EPFO का आया नया नियम अब रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने रूपये की पेंशन

0
40120
EPFO

EPFO का आया नया नियम अब रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने रूपये की पेंशन

EPFO का आया नया नियम अब रिटायरमेंट के बाद मिलेगी इतने रूपये की पेंशन: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए खड़ा है! दोस्तों बता दें की इस संगठन का गठन कर्मचारियों को सामजिक सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए किया गया था! EPFO का गठन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है! EPFO का गठन retired employees को पेंशन देने और उन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया गया है! बता दें की EPFO कर्मचारियों को मासिक पेंशन भी देता है! या आप चाहे तो जमा राशि को एकमुश्त भी निकाल सकते हैं!

बता दें की हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बचत योजनाओं को बढ़ाने पर विचार कर रही है! बताया जा रहा है की गवर्नमेंट Retired Savings Scheme के लिए सैलरी लिमिट बढ़ा सकती है! अभी यह सीमा 15000 तक है! जिस को बढ़ा कर के 21000 करने का विचार है! बता दें की जिन कंपनियों में Employees की संख्या 20 से ज्यादा है! उन कंपनियों को अपने कर्मचारियों के लिए EPF Account खुलवाना होता है! इस लिए Employees के लिए सरकार यह फैसला लेने जा रही है!

Employees spends about 6,750 crores every year in Pension Scheme

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कर्मचारियों के हित में बचत की इस सीमा को बढ़ाया है! 1952 में जब यह कर्मचारी पेंशन योजना पर गवर्नमेंट प्रत्येक वर्ष लगभग 6,750 करोड़ रूपये खर्च करती है! वेतन सीमा बढ़ाने के बाद सरकार को इस के लिए अलग से प्रावधान करना होगा!

Employees’ Provident Fund Organization salary limit increased from Rs 15 thousand to Rs 21 thousand

कर्मचारी पेंशन योजना 15000 से काम वेतन वाले वेतनभोगी लोगों के लिए जरूरी है! इस में Government आपकी बेसिक सैलरी का 1.6 % आपके PF खाते में योगदान करती है! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वेतन सीमा 15 हजार रूपये से बढ़ा कर के 2100 रूपये करने से लगभग 75 लाख कर्मचारियों को फायदा हो सकता है! पिछली बार 2014 में वेतन सीमा बढ़ा कर 15 हजार रूपये की गयी थी!

यह भी पढ़ें: PM Kisan Pension Yojana Online Apply 2022

75 lakh more employees will come under the Employees Pension Scheme

दोस्तों आप सभी को बता दें की अब तक टोटल 8 बार वेतन सीमा में बदलाव किया जा चुका है! 1952 में जब कर्मचारी पेंशन योजना की शुरुआत की गयी थी! उस टाइम इस की सीमा 500 रूपये थी! इसके बाद 1962 में इस को चेंज कर के 1000 रूपये कर दिया गया! इसके बाद 1976 में 1600 रूपये , फिर 1985 में 2500 रूपये, 1990 में 3500 रूपये, 1994 में 5000Rs, 2001 में 6500Rs और 2014 में 15000 रूपये कर दिया गया है! यदि इस बार यह सीमा 21000 हो जाती है! तो लगभग 75 लाख कर्मचारी इस के दायरे में आएंगे!

कर्मचारी भविष्यनिधि संगठन बोर्ड के इस फैसले पर गवर्नमेंट की मंजूरी लेना आवश्यक है! गवर्नमेंट से हरी झंडी मिलने के बाद ही बोर्ड इस पर आगे बढ़ सकता है! बता दें की EPFO की कर्मचारी पेंशन योजना पर सरकार प्रत्येक वर्ष 6750 करोड़ रूपये खर्च करती है!

बता दें की यह 1952 में स्थापित किया गया था! और संगठित क्षेत्र के कार्यबल को सामजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करने की जिमेदारी है! कर्मचारी पेंशन योजना कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर पेंशन प्रदान करती है!