Table of Contents
EPFO Whatsapp Helpline सुविधा का लाभ कैसे उठायें जाने सम्पूर्ण जानकारी
EPFO Whatsapp Helpline सुविधा का लाभ कैसे उठायें जाने सम्पूर्ण जानकारी: Employees Provident Fund Organisation ने हाल ही में अपने सदस्यों की समस्याओं को हल करने के लिए एक Whatsapp Help Service को शुरू किया है! इस Service के माध्यम से Employees Provident Fund Organisation (EPFO) के सदस्य अपनी समस्याओं को सरलता से सोल्व कर सकें! और उन को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा! यह सर्विस EPFO के सभी 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू कर दी गयी है! EPFO अपने सदस्यों की समस्याओं को हल करने के लिए वेब आधारित EPFiGMS Portal, Facebook,Twitter और 24 Hrs Call Centers के माध्यम से अपने सदस्यों की समस्याओं का सामाधान करता है!
How to avail WhatsApp helpline service
Whatsapp Helpline Service का लाभ उठाने के लिए सब से पहले आप को अपने क्षेत्र के बारे में जानना होगा! आपके क्षेत्र में आप के कार्यालय के Helpline नंबर पर आप की शिकायत को दर्ज करेंगे या नहीं! अपने क्षेत्रीय कार्यालय की जानकारी प्राप्त करने के बाद में आप इस को क्षेत्र के मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं! यदि आप को नहीं पता की आप का क्षेत्रीय कार्यालय कहा है! तो इस के लिए आप को-
- सब से पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा!
- इस के बाद आप को Tab, Service को Click करना होगा!
- फिर आप को for employers पर जाना होगा!
- इस के बाद आप के सामने एक New Web Page ओपन हो कर के आएगा!
- जिस में आप को प्रतिष्ठान खोजना होगा!
बता दें की स्थापना खोज का मतलब है आप जिस संस्थान में काम करते हैं, उस संस्थान के सात अंकों का कोड आप यहाँ दर्ज करते हैं! यदि कोड नहीं मिलता है, तो आप को संस्थान का नाम दर्ज करना होगा! इस के बाद Search के विकल्प को क्लिक करें! अब आप को यहाँ आप के संस्थान से जुडी जानकारी मिल जाएगी! यहाँ से आप को पता चल जायेगा की आप को किस Whatsapp Number पर आप अपनी complain को दर्ज करवा सकते हैं!
यह भी पढ़ें: UP Super TET Exam Notification 2023 जाने कब तक होगा जारी
Know how to check EPFO account balance online
- अपने UAN Number, Password और Capcha Code में epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा!
- फिर आप को E-Passbook के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- एक बार जब आप Intrest Rate को आप सभी विवरण दर्ज करते हैं,तो आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- तो अब आप को सदस्य आईडी खोलना होगा!
- अब आप अपने अकाउंट में कुल EPF देख सकते हैं!
How to check EPF balance through UMANG App
- सब से पहले आप को UMANG App को ओपन करना होगा!
- EPFO (Employees Provident Fund Organisation के विकल्प को क्लिक करना!
- कर्मचारी केंद्र सेवाओं पर क्लिक करें!
- अपने UAN Number और पासवर्ड में Passbook के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- आपको अपने पंजीकृत नंबर Intrest Rate पर OTP मिलेगा!
- इस के बाद आप अपना EPF Balance देख सकते हैं!
How to check EPF balance through MISSED Call
UAN पर पंजीकृत EPFO ग्राहक अपने PF विवरण को UAN के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे कर के Employees’ Provident Fund Organization के पास उपलब्ध करवा सकते हैं!