Table of Contents
E-Shram Card Good News: ई-श्रम कार्ड के लाभार्थियों को प्रत्येक माह 5000 का लाभ
E-Shram Card Good News: ई-श्रम कार्ड के लाभार्थियों को प्रत्येक माह 5000 का लाभ: आप को बता दें की ई श्रम कार्ड के भीतर पंजीकरण करवाने वाले श्रमिकों को अनेकों लाभ दिए जायेंगे! इस कार्ड को बनवाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गयी है! भारत का कोई भी नागरिक इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है! इस योजना के भीतर Central Government और State Government दोनों ही मिल कर के काम कर रही हैं! इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है! श्रमिकों की अआर्थिक रूप से मदद करना! भारत में श्रमिकों की दयनीय दशा को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की हुयी है! अब सरकार इस योजना के भीतर एक पेंशन योजना को जोड़ने की तरफ कदम बाधा रही है!
आपको बता दें की ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले श्रमिकों को 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने की बात इस योजना के भीतर की गयी है! साथ ही उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों को UP Government ने 3 हजार पेंशन देने की ओर सरकार ने कदम बढ़ाया है! और आप को बता दें की अटल पेंशन योजना को भी इस योजना के साथ सम्मलित किया जायेगा! जो व्यक्ति अटल पेंशन योजना के पात्र होंगे उन्हें इस योजना का सबसे पहले लाभ दिया जायेगा!
how to get e shram card e shram card registration online
मै आपको बता दूँ कि अभी तक E-Shram पोर्टल पर लगभग 10 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है! Portal पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 10 करोड़ 9 लाख 79 हजार 624 E-shram Card चालू किए जा चुके हैं! Government ने इस Portal के जरिये लगभग 38 करोड़ मजदूरों/श्रमिकों को लाभ पहुचना चाहती है!
जिसमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, घरेलू कामगार श्रमिक आदि सभी शामिल है! असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बीमा जैसे सेफ्टी प्रदान करने के लिए श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है! इस E-shram Card Portal पर रजिस्ट्रेशन के बाद 2 लाख रूपये का Accidental Beema Cover Government के द्वारा श्रमिकों को प्रदान किया जाता है!
Labor Ministry के द्वारा कहा गया है, कि Government के द्वारा चलाई जा रही तमाम प्रकार की social security plans का लाभ देने के लिए और श्रमिकों के लिए National Database निर्माण करने के लिए E-shram Card Portal की शुरुआत कि गयी है!
यह भी पढ़ें: PM Kisan 13th Installment 2022
Benefits Of E-Shram Card
दोस्तों सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को e-Shram Portal के माध्यम से लाभ पहुँचाना है! ई-श्रम कार्ड योजना में मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि लोगों को शामिल किया गया है!
इस योजना के भीतर लाभार्थी श्रमिक को 60 साल की आयु पूरी करने के बाद प्रत्येक माह 3000 पेंशन का लाभ दिया जायेगा! व्यक्ति की 60 वर्ष उम्र पूरी हो जाने के बाद यदि ई श्रम कार्ड धारक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है! तो उस व्यक्ति को पूर्ण बीमा कवरेज यदि दुर्घटना काफी बड़ी हो जाती है! दुर्घटना काफी गंभीर होती है! तो लाभार्थी के परिवार को 50 हजार रूपये का बीमा प्राप्त होगा! कार्ड धारक को अपने ई-श्रम कार्ड के माध्यम से धन का योगदान करना होगा! Central Government भी उसके पेंशन खाते में बराबर का अंशदान देगी!
E-Shram Portal
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए E-Shram Portal लॉन्च कर दिया है! इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को लाभ मिलेगा! e-Shram Portal द्वारा सरकार National Detabase तैयार करेगी! और इस Portal पर Registration कराने वाले कामगार को एक e-Shram Card जारी किया जाएगा! ई-श्रम कार्ड की मदद से Registered कामगार देश में कहीं भी, कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे!
These people will not get E-Shram Card Benefit
E-Shram Card असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है! EPFO or ESIC के मेंबर E-Shram Portal पर Registration नहीं कर पाएंगे! कोई भी कामगार जो गृह आधारित कामगार, Self employed कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है! और ESIC या EPFO का सदस्य नहीं है! उसे असंगठित कामगार कहा जाता है!
यह भी पढ़ें: Narega Jab Card List 2023
What is E-Shram Card
E-Shram Card में 12 अंकों का Universal Account Number यानी UAN रहेगा! पूरे देश में यह कार्ड वैध रहेगा! UAN एक स्थायी नंबर होगा! अर्थात एक बार प्रदान किए जाने के बाद, यह कामगार के लिए अपरिवर्तित रहेगा! यह कार्ड जीवन भर के लिए मान्य है! कामगार नियमित रूप से अपना Details, Mobile Number, Present Address आदि Update कर सकते है!
How to Register for E-Shram Yojana
इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा! अब अपना नाम दर्ज करने के लिए उन्हें सभी पहचान दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, प्रारंभिक योगदान राशि, बचत खाता विवरण प्रारम्भिक योगदान राशि नगद में ले जाने की जरूरत है! यह चेक करते हुए की shram कार्ड देश के लगभग प्रत्येक राज्य में कैसे काम करता है! यह कार्ड भविष्य के लिए काफी फायदेमंद कार्ड है! इस योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आपको ई श्रम पोर्टल पर जाना होगा! या आप नजदीकी CSC Center पर जा कर के भी इस कार्ड के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं!
E-Shram Card Pension Scheme Full Details
प्यारे दोस्तों बता दें की Central Government ने असंगठित श्रमिकों की वृद्धावस्था सुरक्षा और सामजिक सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री ई श्रम कार्ड पेंशन योजना शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर ई श्रम कार्ड धारकों को Government की तरफ से प्रत्येक माह 3000 रूपये पेंशन दी जाएगी! यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! Central Government इस योजना के माध्यम से असंगठित श्रमिकों को सीधी मात्रा प्रदान करती है!