Driving License New Rule 2022 सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स

0
8005
Driving License New Rule

Driving License New Rule 2022 सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स

Driving License New Rule 2022 सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स: प्यारे दोस्तों यदि आप Driving License बनवाने का सोच रहे है! तो यह पोस्ट खास कर आपके लिए है! प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूँ की Central Government ने Driving License के नियमों में बदलाव किये हैं! यदि आप बदलाओं के बारे में जानना चाहते हैं! तो हमारी पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा! मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से  सम्पूर्ण जानकारी बताने वाली हूँ!

Driving License नए नियम 2022

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की सरकार अब आपको बड़ी सहूलियतें दे रही है! प्यारे दोस्तों अब आपको Driving लाइसेंस बनवाने के लिए Regional Transport Office (RTO) के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! Central Government ने Driving License बनवाने के नियमों में काफी बदलाव कर दिए हैं!

No driving test needed

प्यारे दोस्तों आप को बता दें Central Government के द्वारा Driving License बनाने के नियमों में बदलाव किये गए हैं! अब के नियमों के अनुसार अब आपको डीएल के लिए Regional Transport Office (RTO) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! अब आपको RTO Office जा कर के टेस्ट देने की भी जरूरत नहीं है! आपको बता दें की केन्द्रीय सडक परिवहन और हाइवे मंत्रालय ने पहले के नियमों में बदलाव कर के नयें नियमों को लागू कर दिया है!

यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana 2022

go to driving school and take training

मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की अब Driving License बनवाने के लिए RTO Office जा कर के Test नहीं देना होगा! अब आप किसी भी मान्यता प्राप्त Driving Training School में अपना Registration करवा सकते हैं! अब आपको Driving Training School से Training लेनी होगी और स्कूल में ही Test को भी पास करना होगा! School की तरफ से आपको Driving का एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा! और इस Certificate के जरिये ही आपका Driving License भी बना दिया जायेगा!

Know the new rules

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की Training Centers को ले कर के सडक और परिवहन मंत्रालय की ओर से कुछ शर्ते भी हैं! जिन शर्तों के भीतर Training Centers के Aria से ले कर के Trainer की Education तक शामिल है!

  • two wheeler, three wheeler और हल्के मोटर वाहनों के लिए Training Centers के पास कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए!
  • माध्यम और भरी यात्री माल वाहनों के लिए Training Centers के पास कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए!
  • Trainer की क्वालिफिकेशन की बात की जाये तो Trainer कम से कम 12th पास होना चाहिए
  • और कम से कम 5 साल का Driving का एक्स्पेरिंस होना चाहिए!
  • यातायात के नियमों के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए!
  • मंत्रालय के द्वारा एक शिक्षण पाठ्यक्रम भी निर्धारित किया गया है!
  • जिस के भीतर हलके मोटर वाहन चलाने के लिए पाठ्यक्रम की अवधि कम से कम 4 हफ्ते होगी जो 29 घंटों तक चलेगी!
  • थ्योरी के हिस्से में पूरे Syllabus के 8 घंटे शामिल होंगे! जिस में रोड शिष्टाचारों को समझना, रोड रेज, ट्रैफिक शिक्षा इसके अलावा दुर्घटना के कारणों को समझना!
  • प्राथमिक शिक्षा ड्राइविंग ईंधन शिक्षा को समझना आदि चीजें आती हैं!